HomeDelhiआज संसद भवन में होगी राष्ट्रपति चुनाव की मतगणना

आज संसद भवन में होगी राष्ट्रपति चुनाव की मतगणना

नई दिल्ली। देश के 15 वें राष्ट्रपति के चुनाव के लिए मतगणना आज गुरूवार को यहां संसद भवन में होगी।

राष्ट्रपति चुनाव के लिए सोमवार को संसद भवन, राज्यों की विधानसभाओं और केन्द्र शासित प्रदेशों में मतदान हुआ था। इस बार राष्ट्रपति चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू और विपक्ष के साझा उम्मीदवार यशवंत सिन्हा के बीच सीधा मुकाबला है।

राष्ट्रपति चुनाव में 99 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने वोट डाले थे। मतदान के बाद देश भर के सभी मतदान केन्द्रों से मतपेटियां यहां संसद भवन लायी गयी हैं जहां गुरूवार को मतों की गिनती की जायेगी। मतपेटियां पूरी सुरक्षा के साथ सड़क या वायु मार्ग से लाकर संसद भवन के एक कक्ष में सुरक्षित रखी गयी हैं। मतों की गणना पूर्वाह्न 11 बजे संसद भवन के समिति कक्ष संख्या 63 में होगी।

निर्वाचन आयोग के अनुसार इस बार राष्ट्रपति चुनाव में कुल 4796 मतदाता थे, जिनमें से 99 प्रतिशत ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। ग्यारह राज्यों और केन्द्र शासित पुड्डुचेरी में शत-प्रतिशत मतदान हुआ। राष्ट्रपति चुनाव के लिए दिल्ली और पुड्डुचेरी समेत 30 जगहों पर मतदान कराया गया। इस चुनाव में राज्य सभा और लोकसभा के सदस्यों के अलावा राज्यों और विधानसभा वाले केन्द्रशासित प्रदेशों की विधानसभाओं के निर्वाचित प्रतिनिधियों को मताधिकार प्राप्त था।

उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय हल्द्वानी के नए कुलपति बने प्रो ओम प्रकाश सिंह नेगी, आदेश जारी

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

News Hub