HomeUttarakhandAlmoraUniversity News: एसएसजे विश्वविद्यालय ने प्री—पीएचडी कोर्स वर्क के लिए घोषित की...

University News: एसएसजे विश्वविद्यालय ने प्री—पीएचडी कोर्स वर्क के लिए घोषित की काउंसिलिंग तिथियां

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा में प्री—पीएचडी कोर्स वर्क में प्रवेश के लिए काउंसिलिंग की​ तिथि तय हो गई है। इसके लिए विषयवर अलग—अलग ति​थियां निर्धारित की गई हैं। यह जानकारी विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रो. सुशील कुमार जोशी ने बताया कि ये काउंसिलिंग 22 मार्च से 26 मार्च, 2022 तक होंगी।
परीक्षा नियंत्रक प्रो. जोशी ने बताया कि ईडबल्यूएस श्रेणी के अभ्यर्थियों को अतिरिक्त सीट के रूप में माना जाएगा। काउंसिलिंग शुल्क के रूप में 1500 रूपये विश्वविद्यालय के वित्त विभाग में पूर्वाहन 10 बजे जमा किया जाएगा। काउंसिलिंग के समय जेआरएफ उत्तीर्ण विद्यार्थियों को अपने काउंसिलिंग कमेटी के समक्ष जेआरएफ उत्तीर्ण होने का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा। उन्होंने बताया कि काउंसिलिंग पूर्वाह्न साढ़े 11 बजे से विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन में संपन्न होगी तथा दूसरी काउंसिलिंग की सूचना विश्वविद्यालय द्वारा बाद में निर्गत की जाएगी।
कब किसकी काउंसिलिंग

22 मार्च, 2022 को विधि, चित्रकला, वाणिज्य एवं शिक्षा विषय।
23 मार्च,2022 को भौतिक विज्ञान, जंतु विज्ञान, वानिकी विज्ञान।
24 मार्च, 2022 को सांख्यिकी, कंप्यूटर विज्ञान, गणित, वनस्पति विज्ञान, भूगर्भ विज्ञान।
25 मार्च,2022 को हिंदी, समाजशास्त्र, इतिहास, राजनीतिशास्त्र, भूगोल।
26 मार्च को अंग्रेजी, संस्कृत, संगीत, सैन्य विज्ञान, अर्थशास्त्र, मनोविज्ञान एवं रसायन विज्ञान।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments