EducationNainitalUttarakhand

हल्दूचौड़ न्यूज : एलबीएस महाविद्यालय हल्दूचौड़ में स्नातक प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश काउंसिलिंग जारी

हल्दूचौड़ । लाल बहादुर शास्त्री राजकीय महाविद्यालय हल्दूचौड़ के प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. मनोहर सिंह मुनौला ने कहा कि महाविद्यालय में भारत सरकार कोरोना कोविड-19 के नियमों को दृष्टिगत रखते हुए यूजीसी, उत्तराखंड सरकार और कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल के निर्देशानुसार स्नातक बी.ए, बी.कॉम, बी.एससी. प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश काउंसिलिंग वरिष्ठता सूची के क्रम में 29 सितंबर से प्रारम्भ होकर 05 अक्टूबर को प्रति दिवस महाविद्यालय में निर्धारित सीटों के सापेक्ष प्रवेश काउंसिलिंग आवश्यक दस्तावेजों की मूल प्रति एवं छाया प्रति जैसे विश्वविद्यालय ऑनलाईन आवेदन पत्र, रजिस्ट्रेशन शुल्क कॉपी, समस्त शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र मूल रूप में, आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, चरित्र प्रमाण पत्र, स्थानांतरण प्रमाणपत्र, प्रवजन प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो, छात्र एवं अभिभावक द्वारा निर्गत एंटी रैगिंग घोषणा पत्र आदि दस्तावेजों की प्रवेश समिति द्वारा सघन जांच उपरांत छात्रों को काउंसिलिंग के पश्चात प्रवेश दिया जाएगा। वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. जयचंद्र कुमार गौतम ने प्रवेश काउंसिलिंग के दौरान समिति द्वारा मूल दस्तावेजों की जांच, थर्मल स्कैनिंग और सैनिटाइजर व सामाजिक दूरी के साथ ही समस्त भारत सरकार, उत्तराखण्ड सरकार के कोरोना कोविड-19 के नियमों को प्रवेश काउंसिलिंग समिति द्वारा छात्रों को पूर्णता के साथ पालन कराने के दिशानिर्देश समिति के समन्वयकों एवं समस्त सदस्यों व कर्मचारियों को प्रदान किए। महाविद्यालय में अनुशासन की व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए मुख्य शास्ता डॉ. आर. के. सनवाल ने छात्रों को प्रवेश काउंसिलिंग के दौरान अनुशासन एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग प्रदान करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर विज्ञान प्रवेश समन्वयक डॉ. संजय कांडपाल, कला समन्वयक डॉ. मनीषा कड़ाकोटी, वाणिज्य समन्वयक डॉ. भगवती देवी एवं बी.एड विभागाध्यक्ष डॉ. ललित मोहन पांडे, डॉ. अजित कुमार सैनी, डॉ. पी. सागर, डॉ. इन्द्र मोहन पंत, डॉ. हेम चन्द्र, डॉ. रीता दुर्गापाल, डॉ. दीप्ति बिष्ट, डॉ. भारत डोबाल, डॉ. हेमलता गोस्वामी, डॉ. पूनम मियान, डॉ. नीलम कनवाल, डॉ. रवीश त्रिपाठी, डॉ. सरोज पंत, डॉ. पुष्पा बिष्ट, डॉ. सुनील पंत, डॉ. गीता तिवारी, डॉ. मनोज कुमार जोशी, डॉ. मंजू जोशी, डॉ. कमला पांडे, डॉ. गीता भट्ट, डॉ. नमिता सामंत, डॉ. कृतिका रावत, डॉ. हेम चन्द्र पाण्डे, डॉ. नम्रता पांडे, डॉ. गौरव खेतवाल, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी सुरेन्द्र सिंह रौतेला, बी.सी.सनवाल, बीणा तिवारी, हरीश जोशी, भावना दुम्का, मुन्नी जोशी, प्रेमा भट्ट, हेमा जीना, लक्ष्मी फर्त्याल, उमाशंकर दुम्का, गणेश दत्त जोशी, राकेश कुमार आदि कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Back to top button
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती