AlmoraBreaking NewsPublic ProblemUttarakhand
जाखनदेवी सड़क का डामरीकरण नहीं होने पर विभाग पर भड़के निवर्तमान सभासद

कहा, नहीं हुआ सुधारीकरण तो…
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा/लक्ष्मेश्वर वार्ड के निवर्तमान सभासद अमित साह मोनू का जाखनदेवी सड़क में आज भी डामरीकरण प्रारम्भ ना होने पर पारा चढ़ गया। उन्होंने कार्यदायी संस्था के सहायक अभियंता को सड़क पर बुलाकर खरी—खोटी सुनाई।
Video Player
00:00
00:00
उन्होंने कहा कि यदि आज की तारीख में सड़क सुधारीकरण का कार्य प्रारम्भ नहीं हुआ तो वे सड़क पर ही धरना देंगे और सहायक अभियंता को भी सड़क से नहीं जाने देंगे।उन्होंने कहा कि जनता चार महीने से परेशान है और विभाग लगातार तारीख पर तारीख देकर जनता को गुमराह कर रहा है।
आज डंके की चोट पर कार्य शुरू करने की बात कहने वाला विभाग आज भी कार्य शुरू नहीं करवा पाया। उन्होंने कहा कि आज अगर कार्य प्रारम्भ नहीं हुआ तो वे इसे कदापि सहन नहीं करेंगे और जनहित में कार्यस्थल पर ही रूके रहेंगे।