बागेश्वर। कमेड़ी देवी से रंगथरा, मजगांव चौनाला को जाने वाली दो किमी लंबी सड़क के निर्माण पर हुए विवाद को सुलझाने के लिए अधिकारियों ने एक बैठक बुलाई। माना जा रहा है कि विवाद आंशिक रूप से सुलझ गया है। स्वीकृत शुदा रोड कटान में ग्राम सेरी वालों द्वारा किए गए एतराज जताए जाने के बाद इस रोड के निर्माण के लिए चट्टान कटान का काम रोक दिया गया था। इसी क्रम में आज लोनिवि के सहायक अभियंता व कनिष्ठ अभियंता कपकोट व नायब तहसीलदार कांडा व थाना अध्यक्ष कांडा द्वारा ग्राम सेरी के लोगों को वार्ता के लिए बुलाया गया। सेरी वालों का कहना था कि जहां से यह मोटर रोड कट रही है, यह जमीन सेरी की वन पंचायत की है। इसमें वे रोड नहीं कटने देंगे। काफी समझाने बुझाने के बाद भी लोग नहीं माने। इसके बाद मौके पर नक्शा मंगाया गया, जिसमें देखा गया कि करीब 380 मीटर जमीन सिविल सोयम वन पंचायत फॉरेस्ट की भूमि है जिसका सरकार द्वारा 18 लाख 64 हजार का मुआवजा वन विभाग को अवमुक्त कर दिया गया है। हाईकोर्ट के निर्देशानुसार 2 किलोमीटर मोटर रोड काटने के लिए लोगों को काफी समझाने का प्रयास किया। उसके बाद भी नहीं मानने पर उन्हें समझाया गया कि 380 मीटर फॉरेस्ट की भूमि का लोनिवि मोटर रोड हेतु कटान करेगा, उसके आगे जिस किसी काश्तकार की नाप भूमि आएगी बिना उसकी सहमति के सड़क नहीं काटी जाएगी। लोगों ने मौन रहकर आंशिक सहमति जताई है। अभी रोड कटान का काम शुरू नहीं हो पाया है।
बागेश्वर न्यूज : पूरी तरह से नहीं सुलझ सका कमेड़ी देवी से रंगथरा सड़क के कटान का मामला
बागेश्वर। कमेड़ी देवी से रंगथरा, मजगांव चौनाला को जाने वाली दो किमी लंबी सड़क के निर्माण पर हुए विवाद को सुलझाने के लिए अधिकारियों ने…