AlmoraBreaking NewsCovid-19DehradunNainitalUttarakhand
ब्रेकिंग न्यूज : उत्तराखंड में कोरोना का दोहरा शतक, कुल संख्या 7800 पहुंची, आज हरिद्वार में 101, नैनीताल में 47 और अल्मोड़ा में 5 केस
हल्द्वानी। उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग का कोरोना बुलेटिन प्राप्त हो गया है। आज प्रदेश में कुल 207 नए कोरोना के नए मामले दर्ज किए गए है। इस प्रकार प्रदेश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 7800 हो गई है। आज प्रदेश में अलग अलग चिकित्सालयों से 101 लोग स्वास्थ्य लाभ के बाद घर वापस लौटे और इस समय सूबे में 3134 एक्टिव केस हैं।
आज हरिद्वार में सबसे ज्यादा 101 केस सामने आए हैं। नैनीताल आज दूसरे स्थान पर रहा। यहां कुल 47 मामले दर्ज किए गए। देहरादून में 38 मामले दर्ज किए गए हैं। पौड़ी में आज 6 मामले सामने आए। अल्मोड़ा और उत्तरकाशी में आज 5—5 मामले सामने आए हैं। चंपावत में कुल दो मामले सामने आए। रुद्रप्रयाग, टिहरी और उधमसिंह नगर में एक —एक मामले सामने आए हैं। आज प्रदेश में चार कोरोना संक्रमितों के दम तोड़ा।