AlmoraCovid-19Uttarakhand
अल्मोड़ा में कोरोना विस्फोट, 93 लोगों की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
जनपद में आज कोरोना विस्फोट ने सबको चिंता में डाल दिया है। आज रिकार्ड तोड़ 93 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। जिनमें से सबसे अधिक लमगड़ा ब्लॉक के हैं, जहां एक साथ 73 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। इसके अलावा 4 रानीखेत, 4 भिकियासैंण ब्लॉक से तथा 12 लोकल अल्मोड़ा नगर क्षेत्र के हैं। शहर में आज मिले कोरोना पॉजिटिवों में टम्टा मोहल्ला, भ्यारखोला, विवेकानंद पुरी, धार की तूनी आदि से हैं। एक विवेकानंद पर्वतीय कृषि अनुसंधान संस्थान का कर्मचारी भी कोरोना पॉजिटिव मिला है। आपको बता दें कि वर्तमान में एक्टिव केसों की संख्या 191 हो चुकी है।