ब्रेकिंग न्यूज : कोरोना पाजिटिव इंदिरा ह्दयेश उपचार को पहुंची देहरादून से मेंदाता

हल्द्वानी। सदन में नेता प्रतिपक्ष आखिरकार गुरुग्राम के मेदांता चिकित्सालय पहुंच गई हैं। उनके पुत्र सुमित हृदयेश ने सीएनई से बातचीत में कहा कि उन्हें कुछ देर पहले चौपड़ से चिकित्सालय पहुंच गए हैं। उन्होंने कहा कि फिलहाल उनकी प्राथमिकता मां का स्वास्थ्य है।
विदित रहे कि इंदिरा हृदयेश को 18 सितंबर को बुखार की शिकायत पर एसटीएच में भर्ती कराया गया था। यहां से उन्हें परिजन घर ले गए और कल दोहपर बाद उन्हें सराकरी चौपड़ से देहरादून ले जाया गया लेकिन मैक्स हास्पिटल में तमाम सरकारी प्रयासों के बाद भी उन्हं प्राइवेट रूम नहीं मिला।
? ताजा खबरों के लिए ज्वाइन व्हाट्सएप ग्रुप Click Now ?
कई घंटे के दौड़भाग के बाद आखिरकर देर रात को उन्हें सिनर्जी हास्पिटल में भर्ती कराया गया। लेकिन यहां की व्यवस्थाओं से भी उनके परिजन असंतुष्ट ही थे। आज दोपहर बाद उन्हें गुरुग्राम के मेंदाता चिकित्सालय के लिए रवाना कर दिया गया। वे मेंदाता में पहुंच गई हैं।
सितारगंज : आठ दिन से लापता युवक का जंगल में मिला शव, मछली मारने गया था
कोरोना पाजिटिव इंदिरा ह्दयेश उपचार को पहुंची देहरादून से मेंदाता
पति ने गर्भवती पत्नी का हंसिये से पेट फाड़ाकर देखा बेटा है या बेटी, बीवी गंभीर, पति गिरफ्तार
बेरीनाग के बानड़ी में ग्राम प्रधान की गोली मारकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार
रानीखेत से युवती को लेकर फरार दो बिहारी युवकों को हल्द्वानी पुलिस ने दबोचा