देहरादून। कोरोना एक बार फिर प्रदेश में बेकाबू होता दिख रहा है। पिछले दो दिनों से चंपावत जिले को छोड़ बाकी सभी जिलों में कोरोना के मरीज दोबारा से समाने आने लगे हैं। पिछले 24 घंटों में सूबे में 186 नए कोरोना मरीज मिले हैं। प्रदेश की राजधानी इस मामले में अभी सबसे आगे चल रही है। इसके बाद कुंभ नगरी हरिद्वार की बारी आती है। आज देहरदून जिले के अंतरगत जौलीग्रांट स्थित हिमालयन चिकित्सालय में एक 81 वर्षीय कोरोना संक्रमित महिला की मृत्यु भी हुई है। इस दौरान 161 लोगों को स्वास्थ्य लाभ के बाद घर भी भेजा गया। प्रदेश में अब एक्टिव केसों की संख्या 1162 तक पहुंच गई है। इसी के साथ अब तक कोरोना के प्रेश में कुल संक्रमितों की संख्या 99258 हो गई है। जबकि इसमें से 95.63 प्रतिशत यानी 94916 लोगों की सकुशल चिकित्सालयों से घर वापसी हुई हैं। कोरोना से अब तक 1.72 प्रतिशत यानी 1708 लोगों की जान भी ली हैं।
आज अल्मोड़ा में 5, बागेश्वर में एक, चमोली में 4, देहरादून में 65, हरिद्वार में 58, नैनीताल में 14, पौड़ी में 5,रूद्रप्रयाग में 3, टिहरी में 18, यूएस नगर में 7 और उत्तरकाशी में 6 कोरोना के नए मरीज सामने आए हैं। आज पिथौरागढ़ में भी एक भी नया मामला सामने नहीं आया। यह अलग बात है कि पिथौरागढ़ में अभी 13 कोरोना संक्रमितों को चिकित्सालय में इलाज चल रहा है। पिछले 24 घंटों में 24330 लोगों को वैक्सीन लगाई गई।
कोरोना ब्रेकिंग : अल्मोड़ा, बागेश्वर, नैनीताल, उधमसिंह नगर में मिले कोरोना के मरीज, प्रदेश में राजधानी दून में सबसे ज्यादा केस, कुल 186 नए केस सामने आए
देहरादून। कोरोना एक बार फिर प्रदेश में बेकाबू होता दिख रहा है। पिछले दो दिनों से चंपावत जिले को छोड़ बाकी सभी जिलों में कोरोना…