उत्तराखंड : कोरोना ने पिछले 24 घंटे में 122 की ले ली जान, 5 हजार 654 नए संक्रमित
प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण ने आज फिर कहर ढाया है। पिछले 24 घंटे में संक्रमित होने के बाद 122 की मौत हो गई है, जबकि 5 हजार 654 नए केस कोरोना के आये हैं।
देहरादून से जारी हेल्थ बुलिटिन के अनुसार बागेश्वर में 26, चमोली में 264, चंपावत में 105, देहरादून में 1915, हरिद्वार में 856, नैनीताल में 999, पौड़ी में 366, पिथौरागढ़ में 66, रुद्रप्रयाग में 166, टिहरी गढ़वाल में 140, उधम सिंह नगर में 397 और उत्तरकाशी में 134 लोग संक्रमित पाए गए हैं। अब राज्य में 55 हजार 886 केस एक्टिव हैं। रिकवरी रेट 66.69 प्रतिशत हो गया है। वहीं आज प्रदेश में 219 इलाके कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं।

उत्तराखंड : कोरोना ने पिछले 24 घंटे में 122 की ले ली जान, 5 हजार 654 नए संक्रमित
Big News : खामोश हो गया पूरे देश को जगाने वाला पत्रकार, मशहूर न्यूज एंकर रोहित सरदान का निधन
Breaking : अल्मोड़ा में कोरोना का कहर जारी, आज मिले 155 नए केस, 54 लोकल के, 24 घंटे में 06 की मौत
कोरोना वायरस को मजाक समझने वाले या हल्के में लेने वालों के लिए यह ख़बर एक बड़ी सीख है।