Breaking NewsCovid-19DehradunUdham Singh NagarUttarakhand
ब्रेकिंग न्यूज : कुमाऊं पर आज कोरोना का करम, मिले 5 मरीज,लेकिन गढ़वाल में 10 केस आए सामने

देहरादून। आज आए नए 15 कोरोना पाजिटिव मामलों के साथ प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 332 हो गई है। जबकि इस बीमारी के संक्रमण में आए मरने वालों की संख्या चार हो गई है यह अलग बात है कि चिकित्सक उनकी मौत का कारण कोरोना नहीं बल्कि दूसरी बीमारी बता रहे हैं। हैल्थ डिपार्टमेंट के आज दोपहर दो बजे जारी बुलेटिन में कुमाऊं के अल्मोड़ा, बागेश्वर, नैनीताल व चंपावत जनपदों के लिए राहत वाली खबर है। लेकिन पिथौरागढ़ में एक कोरोना पाजिटिव केस पाया गया है। चमोली में दो, देहरादून में एक और हरिद्वार में तीन कोरोना पाजिटिव मिले हैं। इसके अलावा पौड़ी में तीन, टिहरी में एक और उधमसिंह नगर में चार केस मिले हैं। इस प्रकार आज कुल मिलाकर 15 मामले सामने आए हैं जिनकी सहायता से उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित लोगों का ग्राफ 332 हो गया है।
