Breaking NewsCovid-19NainitalUttarakhand
हल्द्वानी न्यूज : कंटेनमेंट जोनों में लोगों की कोरोना जांच का दौर जारी, एक पॉजिटिव मिला
हल्द्वानी। हल्द्वानी के कंटेन्मेंट जोनों में रहने वाले लोगों की कोरोना जांच लगातार जारी है। मल्ला गोरखपुर, सिंचाई कालोनी, केके टैंट हाउस, गोरा पड़ाव के हरिपुर पूर्णानंद, पंचशील व रणवीर गार्डन में स्थानीय लोगों की कोरोना रैपिड जांच की गई है। इस दौरान एक कोरोना पॉजिटिव केस सामने आया।