Covid-19DehradunUttarakhand
देहरादून ब्रेकिंग : गर्भवती की मौत के बाद हुई कोरोना संक्रमण की पुष्टि, पति व भाई चिकित्सालय में भर्ती कराए

देहरादून। दून महिला चिकित्सालय में गर्भवती महिला की मौत के बाद उसकी कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आने से हड़कंप मच गया है। कोरोना स्टेट कॉर्डिनेटर एम एस खत्री ने इस बात की पुष्टि करी है। यह महिला महंत इंद्रेश चिकित्सालय से रेफर होकर दून महिला अस्पताल पहुंची थी। महिला की मौत हो जाने के बाद कोरोना सेपल रिपोर्ट में उस पर कोरोना के संक्रमण क पुष्टि होने के बाद महिला के पति व भाई को देर रात दून मेउिकल कालेज में एडमिट कर लिया गया।
सीएनई की घर बैठे जीतो कैश प्राइज, प्रतियोगिता का दूसरा सवाल देखने के लिए नीचे दिए लिंक को क्लिक करें