देहरादून। कोरोना के खतरे से जूझ रहे उत्तराखंड प्रदेशवासियों के लिए आज लगातार दूसरे दिन भी राहत वाली खबर है। आज पूरे प्रदेश में 814 नए मामले सामने आए हैं। इस प्रकार अब तक प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 41777 हो गई है। जबकि आज 1172 लोग स्वस्थ हो कर अपने घरों को लौटे। अब प्रदेश में कुल 12075 एक्टिव केस बचे हैं।
आज कोरोना से मौतों को आंकड़ा पांच सौ का आंकड़ा अवश्य पार कर गया। आज कुल दस कोरोना संक्रमित लोगों ने प्रदेश के तीन चिकित्सालयों में दम तोड़ा इनमें से पांच ने दून मेडिकल कालेज में दो ने एम्स ऋषिकेश में और तीन ने एसटीएच हल्द्वानी में प्राण त्यागे।
आज देहरादून में 309, नैनीताल में 111, हरिद्वार में 110, यूएस नगर में 95, अल्मोड़ा में 74,पौड़ी में 24,टिहरी में 23, उत्तरकाशी में 22,रुद्रपयाग में 15, चंपावत में 13, चमोली में नौ और बागेश्वर में 5 नए मामले सामने आए हैं।
आज दून मेडिकल कालेज में 5 मरीजों ने दम तोड़ा, एसटीएच हल्द्वानी में तीन और एम्स ऋषिकेश में दो कोरोना संक्रमितों ने दम तोड़ा। एसटीएच में 30 वर्षीय युवक, 75 वर्षीय महिला और 82 वर्षीय बुजुर्ग ने दम तोड़ा।