देहरादून। प्रदेश में आज 535 नए केसों के साथ कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 16549 तक जा पहुंचा है। आज छह कोरोना संक्रमितों ने दम भी तोड़ा। 323 मरीजों को कोरोना से जंग जीतने के बाद घर भी भेजा गया। प्रदेश में अब 4749 कोरोना संक्रमित विभिन्न चिकित्सालयों में अपना इलाज करा रहे हैं। आज सबसे ज्यादा केस प्रदेश की राजधानी में मिले हैं। यहां 170 नए मरीज डिटेक्ट किए गए है। इसके बाद नैनीताल जिले का नंबर आया , यहां 81 नए केस सामने आए है। हरिद्वार तीसरे स्थान पर रहा। यहां 80 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं। उधमसिंह नगर में आज 64 मामले सामने आए हैं। चंपावत में बीस, पौड़ी में 25, उत्तरकाशी में 15, बागेश्वर में 13, चमोली में 22 नए मामले सामने आए हैं। अल्मोड़ा एक मात्र ऐसा जिला है जहां आज कोई भी मामला सामने नहीं आया है। बागेश्वर प्रशासन के अनुसार आज वहां कुल नौ मामले सामने आए हैं। शेष चार मामले कल शाम के हैं जो बुलेटिन में आज जोड़कर दिए गए हैं।
ब्रेकिंग न्यूज : प्रदेश में फिर कोरोना धमाका, 535 नए केसों के साथ 16549 हुई कुल संक्रमितों की संख्या, अल्मोड़ा को छोड़ कर सभी जिलों में मिले भरपूर केस
देहरादून। प्रदेश में आज 535 नए केसों के साथ कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 16549 तक जा पहुंचा है। आज छह कोरोना संक्रमितों ने दम…