देहरादून। कोरोना का कहर अब प्रदेश में स्थिर हो गया है। आज प्रदेश में कुल 43 नए मामले सामने आए हैं। जबकि 142 लोगों को स्वास्थ्य लाभ के बाद घर भेजा गया है। प्रदेश में अब 808 एक्टिव केस बचे हैं। अब तक प्रदेश में 96536 लोगों में कोरोना की पुष्टि हो चुकी है। आज 3 लोगों ने दम भी तोड़ा। इस प्रकार प्रदेश में कोरोना के कारण जान गंवाने वालों की संख्या 1671 हो गई है। आज देहरादून में 22, हरिद्वार में 16, नैनीताल और उधमसिंह नगर में 2—2 और चंपावत में एक नए मरीज का मामला सामने आया।
जोशीमठ आपदा अपडेट 4 : दो और शव मिले, मरने वालों का आंकड़ा हुआ 20, 197 लोग अब भी लापता
ऋषिकेश में एक व्यक्ति की जान गई। एसटीएच हल्द्वानी में एक 30 वर्षीय युवक ने दम तोड़ा। मिलेट्री हास्पिटल रुड़की में एक कोरोना संक्रमित महिला ने दम तोड़ा।
ब्रेकिंग उत्तराखंड : आईआईआरएस ने बताया कैसे गायब हो गया 14 वर्ग किमी का बर्फ का पहाड़, इसलिए आई थी कल बाढ़
कोरोना ब्रेकिंग : अब अंडर 50 पर आ ठहरा है कोरोना, तीन लोगों ने तोड़ा दम, एसटीएच हल्द्वानी में 30 वर्षीय युवक की मौत
देहरादून। कोरोना का कहर अब प्रदेश में स्थिर हो गया है। आज प्रदेश में कुल 43 नए मामले सामने आए हैं। जबकि 142 लोगों को…