देहरादून। कोरोना ने प्रदेश में आज फ़िर उछाल भरी है। आज सूबे में पूरे 100 नये मामले सामने आये हैं। इनमे से अकेले नैनीताल जिले में 55 और राजधानी देहरादून में 20 मामले सामने आये हैं। हरिद्वार में 15, पौड़ी, पिथौरागढ़ और यू एस नगर में 3- 3, चमोली और अल्मोडा में 1-1 नया केस मिला। आज लगातार चौथे दिन प्रदेश में कोरोना से कोई मौत नहीं हुई। जबकि 19 लोगों को स्वास्थ्य लाभ के बाद घर भेजा गया। प्रदेश में 542 लोगों का अलग अलग हॉस्पिटलों में इलाज चल रहा है।
ब्रेकिंग न्यूज : नैनीताल जिले में फ़िर कोरोना धमाका, 55 नये केस मिले, प्रदेश में 100 नये केस
देहरादून। कोरोना ने प्रदेश में आज फ़िर उछाल भरी है। आज सूबे में पूरे 100 नये मामले सामने आये हैं। इनमे से अकेले नैनीताल जिले…