कालाढूंगी : कोरोना जागरूकता रैली का आयोजन

कालाढूंगी। कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल सेपक टाकरा एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के तत्वावधान में बाइक रैली निकालकर लोगों को कोरोना एवं पर्यावरण तथा यातायात के प्रति जागरूक…

कालाढूंगी। कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल सेपक टाकरा एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के तत्वावधान में बाइक रैली निकालकर लोगों को कोरोना एवं पर्यावरण तथा यातायात के प्रति जागरूक किया जा रहा है। टीम लीडर डॉ. नागेंद्र शर्मा के नेतृत्व में निकलने वाली यह रैली कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल से हल्द्वानी होते हुए कालाढूंगी से रामनगर तक जाएगी तथा फिर इसी क्रम में वापसी करेगी। रैली के कालाढूंगी पहुंचने पर स्पोर्टस समिति अध्यक्ष राजेंद्र सिंह नेगी व मनमोहन बसेड़ा ने रैली में शामिल लोगों का स्वागत किया।

डॉ. नागेंद्र शर्मा ने बताया कि रैली का उद्देश्य लोगों को कोरोना एवं पर्यावरण तथा यातायात के प्रति जागरूक करना है। रैली के दौरान चयनित स्थानों पर रुककर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इस दौरान भूपेश दुमका, राजेंद्र कुमार, ऋषि पाल भारती, पवन सहगल, राजकुमार श्रीधर, नेहा सावंत, किरन कश्यप, दिव्या गोस्वामी, रानी कुमारी, सूर्य प्रकाश जलाल, शैलेंद्र सिंह, अखिलेश कुमार व मंगतराम आदि उपस्थित थे।

हलद्वानी ब्रेकिंग : शिवसेना के पूर्व पदाधिकारी चंद्रप्रकाश श्रीवास्तव ने खुद को गोली से उड़ाया, पत्नी ने भी खाया जहर, दोनों की मौत


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *