ठेकेदार वेलफेयर समिति की बैठक में निर्णय
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: ठेकेदार वेलफेयर समिति की यहां आयोजित बैठक में लंबित समस्याओं को लेकर मंथन किया गया। तय किया गया कि समिति कार्यालय स्थापित कर उसमें शिकायत पेटिका स्थापित की जाए। जिसमें समय-समय पर ठेकेदार अपनी समस्याएं डाल सकते हैं। इससे ठेकेदारों को असानी होगी। समस्याओं के समाधान के लिए प्रयास भी होगा।
लोनिवि विश्राम गृह में बुधवार को आयोजित बैठक में तय किया गया कि समस्याओं के समाधान के लिए सबसे पहले कार्यदायी संस्थाओं के ईई से मुलाकात की जाएगी। अपनी समस्याओं के निराकरण को लेकर वार्ता होगी। अधिशासी अभियंता स्तर से समाधान नहीं होने पर जिलाधिकारी से मुलाकात की जाएगी। उनसे समन्वयक बनाने की अपील की जाएगी। यदि सक्षम अधिकारियों से वार्ता के बाद भी समस्या नहीं सुलझी तो आंदोलन की रणनीति बनाई जाएगी। नये टैंडरों का बहिष्कार किया जाएगा।
तय किया गया कि प्रत्येक महीने के दूसरे सोमवार को समिति की बैठक होगी। अवकाश होने पर दूसरे दिन कार्यक्रम होगा। इस मौके पर हीराबल्लभ भट्, जगदीश पाठक, हरीश जनौटी, प्रमोद मेहता, नवीन परिहार, सुबोध लाल साह, अनिल टंगड़िया, दिनेश मेहता, नर सिंह रावत, राहुल दफौटी, संजय नेगी, डीके जोशी, सुधीर साह, पंकज कांडपाल, भुवन चंद्र लोहनी आदि मोजूद रहे।