अल्मोड़ा: कसारदेवी के जंगलों में लगातार आग, आवासीय क्षेत्र में पहुंचने से बमुश्किल रोका

✍️ दो दिनों में तीन घटनाएं, अग्निशमन दस्ते ने मशक्कत कर पाया काबू सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: यहां नगर के करीब कसारदेवी क्षेत्र में एक के…

कसारदेवी के जंगलों में लगातार आग, आवासीय क्षेत्र में पहुंचने से बमुश्किल रोका

✍️ दो दिनों में तीन घटनाएं, अग्निशमन दस्ते ने मशक्कत कर पाया काबू

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: यहां नगर के करीब कसारदेवी क्षेत्र में एक के बाद एक आग की घटनाएं हो रही हैं। आज कसारदेवी के जंगल में लगी आग के आवासीय मकानों की ओर बढ़ने का खतरा पैदा हो गया था। जिसे अग्निशमन दस्ते की फौरी कार्यवाही से टाल दिया गया। इसके अलावा गत दिवस इसी क्षेत्र में दो अलग—अलग आग की घटनाएं हुईं। आग की एक घटना में वनाग्नि ने विकराल रुप धारण कर लिया, जिसे बड़ी फजीहत के बाद बुझाया जा सका। यह आग होटलों की तरफ बढ़ रही थी।

आज फायर स्टेशन अल्मोड़ा को सूचना मिली कि कसारदेवी मोहंस कैफे के पास जंगल में आग लगी है। सूचना पर फायर सर्विस की टीम अग्निशमन अधिकारी महेश चंद्र के निर्देशन में मौके पर पहुंची, पाया कि आग कसार देवी मोहंस कैफे के पास जंगल में धधक रही है, जिसके करीब ही आवासों की बढ़ने की आशंका प्रबल थी। इसे रोकने के लिए टीम ने फौरी कार्यवाही की और एमएफई से पंपिंग कर एक हौज फैलाकर आग बुझाई। इस टीम में FS.DVR मुकेश सिंह, FM भुवन कुमार, देवेंद्र गिहरी, RWFM कल्पना बिष्ट, सरोज व प्रियंका राणा शामिल रहे।

इससे पूर्व गत दिवस भी कसारदेवी क्षेत्र के जंगल में आग की अलग—अलग घटनाएं हुईं। सूचना पर मुख्य अग्निशमन अधिकारी नरेन्द्र सिंह कुंवर के पर्यवेक्षण व अग्निशमन अधिकारी महेश चंद्र के निर्देशन में घटनास्थल पर पहुंचकर देखा कि आग कसार देवी के जंगल में लगी थी, जो कि होटलों की तरफ बढ़ रही थी, जिसे फायर सर्विस टीम द्वारा एमएफई से पंपिंग कर 06 हौज पाइप फैलाकर आग को बुझाना शुरू किया। आग अत्यधिक होने के कारण एसएसपी के निर्देश पर बेयर हाऊस स्ट्रांग रूम में लगे वाटर टेंडर को मय यूनिट के घटनास्थल पर बुलाया गया, तथा एमएफई से पंपिंग कर दोनों गाड़ियों से बारी-बारी से पाताल देवी से पानी भरकर आग को बुझाना आरंभ किया। आग के विक्रालता को देखते हुए फायर स्टेशन रानीखेत से एक यूनिट मय वाहन घटनास्थल के लिए बुलाई गई। फायर सर्विस टीम में FSO महेश चंद्र, FS.DVR मुकेश सिंह, FM भुवन कुमार, देवेंद्र गिरी, RWFM स्वाति बोहरा, लीला व बबीता शामिल रही।

गत दिवस ही कसारदेवी के करीब कालीमठ के पास जंगल में आग लग गई। सूचना पर देखा तो यह आग कालीमठ के पास जंगलों से लेकर कसारदेवी रोड तक आग फैली हुई थी। इस पर फायर सर्विस टीम ने अग्निशमन अधिकारी महेश चंद्र के निर्देशन में घटनास्थल पर पहुंचे। यह आग मोहन कैफे कसार सिंरिनिटी शारदा मठ कसार जंगल रिसॉर्ट के पास जंगलों तक फैली हुई थी। फायर सर्विस टीम ने एमएफई से पंपिंग पर कसार सिंरिनिटी होटल के पास पहुंची, आग को 06 डिलीवरी हौज पाइप फैलाकर चारों तरफ पानी का छिड़काव किया तत्पश्चात् वाहन में पानी समाप्त होने पर उक्त होटल के स्टैटिक टैंक से प्राईमिंग कर होटल के आस-पास की आग को बुझाया। इसके उपरांत मोहन कैफे कसार जंगल रेस्टोरेंट बुद्धिस्ठ आश्रम तथा शारदा मठ के पास जंगल में फैली आग को कसार सिंरिनिटी के स्टैटिक टैंक से वाहन में पानी भरकर बुझाना आरंभ किया तथा वाहन में पानी समाप्त होने पर पाताल देवी जल संस्थान से वाहन में पानी भरकर पुनः घटनास्थल पर एमएफई से पंपिंग कर 03 डिलीवरी हौज पाइप फैलाकर बुद्धिस्ठ आश्रम, कसार जंगल रेस्टोरेंट, शारदा मठ के पास पहुंचकर जंगल की आग को बुझाया गया। घटनास्थल पर वन विभाग की टीम, एसडीआरएफ की टीम भी अग्निशमन कार्य कर रहे थे। फायर सर्विस टीम में LFM किशन सिंह, FS. DVR उमेश सिंह, RWFM कल्पना, भावना, भावना सिंह, आकांक्षा, नीरू व इंद्रावती शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *