Almora News: 11 जून को अल्मोड़ा में जुटेंगे कांग्रेसी

— नव संकल्प घोषणा क्रियान्वयन शिविर लगेगा
— मंथन कर कांग्रेस की मजबूती की गांठ पड़ेगी
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
प्रदेश कांंग्रेस कमेटी उत्तराखंड के निर्देशानुसार अल्मोड़ा जिला मुख्यालय में पार्टी का नव संकल्प घोषणा क्रियान्वयन शिविर 11 जून, 2022 को लगेगा। यह शिविर माल रोड स्थित सुनीता सन सिटी सभागार में प्रातः 10 बजे से शुरू होगा। यह जानकारी अल्मोड़ा कांंग्रेस के जिलाध्यक्ष पीताम्बर पाण्डेय ने दी है।
उन्होंने बताया कि शिविर में पर्यवेक्षक के रूप में नैनीताल के पूर्व विधायक संजीव आर्य एवं कांंग्रेस के वरिष्ठ नेता महेश शर्मा प्रतिभाग करेंगे। जिसमें जिला पंचायत अध्यक्ष ऊमा बिष्ट, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविन्द सिंह कुंजवाल, राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा, अल्मोड़ा विधायक मनोज तिवारी, द्वाराहाट विधायक मदन बिष्ट, नगरपालिका अध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी भी मौजूद रहेंगे। शिविर में कांग्रेस संगठन की मजबूती के सम्बन्ध में विस्तार से मंथन होगा। उन्होंने जनपद के समस्त कांग्रेसजनों, पीसीसी सदस्यों, नगर एवं ब्लाक अध्यक्षों, कांंग्रेस के सभी फ्रन्टल अध्यक्षों एवं पदाधिकारियों, जिला एवं नगर कांंग्रेस कमेटी के सभी पदाधिकारियों, जिला पंचायत के कांंग्रेस सदस्यों, युवा कांंग्रेस, महिला कांंग्रेस, सेवादल, एससी प्रकोष्ठ, एनएसयूआई सहित कांग्रेस के सभी वरिष्ठजनों से शिविर में यथासमय उपस्थित होने के लिए कहा है।