Bageshwar News: कांग्रेसजनों ने रखा सांकेतिक उपवास और सरकार को कोसा, स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली व महंगाई को लेकर गुस्से का इजहार
दीपक पाठक, बागेश्वर
प्रदेश में बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्थाओं व बढ़ती महंगाई के खिलाफ कांग्रेसियों ने रविवार को सांकेतिक उपवास रखा। उन्होंने भाजपा की डबल इंजन सरकार को हर मोर्चे पर विफल करार दिया। उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने महंगाई पर लगाम नहीं लगाई, जनात आगामी चुनाव में भाजपा को जवाब देगी।
पार्टी कार्यालय में कांग्रेस के जिलाध्यक्ष लोकमणि पाठक ने आयोजित उपवास कार्यक्रम की अध्यक्षता की। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाएं पटरी से उतर गईं हैं। महंगाई चरम पर है और लोग हताश और निराश हैं और सरकार ने इस आपदा को अवसर बनाया है। आक्सीमीटर से लेकर अन्य स्वास्थ्य सामग्री में भ्रष्टाचार हो रहा है। दाल, सब्जी, फल, रसोई गैस, पेट्रोल, डीजल आदि कीमतों में भारी उछाल है। उन्होंने कहा कि एक घंटे का सांकेतिक उपवास रखा जा रहा है। जरूरत पड़ने पर डबल इंजन की सरकार के खिलाफ आंदोलन का विगुल फूंक दिया जाएगा।
इस दौरान बालकृष्ण, धीरज कोरंगा, राजेंद्र टंगड़िया, महेश पंत, कवि जोशी, अर्जुन देव, धीरज कुमार, रुद्रा पांडे, संजय, रमेश कुमार आदि मौजूद थे। उधर कपकोट में ब्लॉक अध्यक्ष दीपक गड़िया के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार की बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं के खिलाफ सांकेतिक धरना-प्रदर्शन किया। इस अवसर पर ललित फर्स्वाण, हरीश ऐठानी, भुवन शाही, नीलकमल जोशी, गोविंद ऐठानी, महिमन गड़िया, प्रमोद जोशी आदि कार्यकर्ता शामिल थे, गरुड, कांडा, रीमा में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। जिसमें प्रकाश कोहली, बसंत नेगी, भरत फर्स्वाण, अर्जुन भट्ट, दीप काण्डपाल, उमेश पांडेय, वीरेंद्र नगरकोटी आदि शामिल थे।
उत्तराखंड में सुधर रहे कोरोना के हालात, नए मामलों कमी दर्ज, आज 1927 मरीज हुए ठीक
Breaking, Uttarakhand : मंदिर परिसर में मिली युवक की खून से सनी लाश, हत्या की आशंका
कनाडा के इंडियन रेसिडेंशियल स्कूल से मिली दफन की गई 215 बच्चों की लाशें, खुदाई का काम जारी
शर्मनाक : पुल से नदी में फेंक दिया कोरोना संक्रमित का शव, एक ने पहनी थी पीपीई किट