कालाढूंगी न्यूज़ : योगी सरकार के खिलाफ कांग्रेसजनों ने किया प्रदर्शन, फूंका पुतला
कालाढूंगी। विकासखंड कोटाबाग में यूपी के हाथरस में सामूहिक दुष्कर्म पीड़ित दलित लड़की की मौत के बाद पूरे देश में आक्रोश है। पीड़ित लड़की के मौत के बाद यूपी की प्रदेश सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरु कर दिया है। राजनीति से लेकर बॉलीवुड जगत ने इस घटना की निंदा करते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
इसी क्रम आज कोटाबाग कांग्रेस कमेटी के दर्जनों कार्यकर्ता एकत्र हुए और रामनगर-हल्द्वानी के बैलपड़ाव मुख्य मार्ग पर योगी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और गैंगरेप दरिंदों सख़्त से सख्त सजा दिए जाने के मांग की कांग्रेसजनों ने योगी सरकार का पुतला फूंका और दोषियों को फांसी की देने की मांग की।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि यूपी के हाथरस में गैंगरेप की शिकार लड़की ने सफदरजंग हॉस्पिटल में दम तोड़ दिया है। और रातोंरात बिना किसी जांच के उसका अंतिम संस्कार कर दिया उन्होंने कहा यूपी में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर योगी सरकार को जिम्मेदार ठहराया। इस दौरान मुख्य रूप से दिनेश बधानी, ब्लॉक अध्यक्ष कोटाबाग कांग्रेस, जिला महामंत्री कांग्रेस पीयूष बिष्ट व पूर्व जिला पंचायत सदस्य तारा नेगी सहित तमाम लोग मौजूद थे।
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप और पत्नी मेलानिया कोरोना पॉजिटिव
हल्द्वानी : नवीन मंडी में तीन बच्चों के पिता पीआरडी जवान ने रौंद दी मंडी कर्मचारी की बेटी की आबरू