किच्छा न्यूज़ : कांग्रेसियों का मशाल के साथ प्रदर्शन, जल्द शुरू हो फ्लाईओवर का निर्माण

किच्छा। नगर के आदित्य चौक तथा पुलभट्टा थाना अंतर्गत क्षेत्र में क्षतिग्रस्त राष्ट्रीय राजमार्ग व निर्माणाधीन फ्लाईओवर का निर्माण जल्द शुरू किए जाने की मांग…




किच्छा। नगर के आदित्य चौक तथा पुलभट्टा थाना अंतर्गत क्षेत्र में क्षतिग्रस्त राष्ट्रीय राजमार्ग व निर्माणाधीन फ्लाईओवर का निर्माण जल्द शुरू किए जाने की मांग को लेकर उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी तथा वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सुरेश पपनेजा के नेतृत्व में तमाम लोगों ने दर्जनों मशालों के साथ प्रदेश सरकार तथा जिला प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस दौरान तमाम लोगों ने प्रदेश सरकार तथा जिला प्रशासन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया।

उल्लेखनीय है कि गत कई माह से वरिष्ठ किसान नेता सुरेश पपनेजा द्वारा क्षतिग्रस्त सड़कों को दुरुस्त करने तथा फ्लाईओवर का निर्माण शुरू करने की मांग को लेकर आंदोलन किया जा रहा है। पपनेजा के नेतृत्व में तमाम लोगों द्वारा धरना प्रदर्शन, सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा का पाठ, हवन यज्ञ, भूख हड़ताल, ज्ञापन, क्षतिग्रस्त सड़कों के बीच धान की बुवाई करने सहित अलग-अलग माध्यमों से प्रदर्शन करते हुए प्रदेश सरकार तथा जिला प्रशासन से 2 सूत्रीय मांग पर कार्यवाही की मांग की गई,


परंतु अभी तक क्षतिग्रस्त सड़कों को दुरुस्त करने तथा फ्लाईओवर का निर्माण शुरू करने की दिशा में प्रशासन द्वारा कोई पहल नहीं की गई है। प्रदेश सरकार तथा प्रशासन के रवैए से नाराज दर्जनों ग्रामीणों ने किसान नेता पपनेजा के नेतृत्व में पुलभट्टा थाने के सामने कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर मशाल प्रदर्शन किया। पपनेजा ने कहा कि जिला प्रशासन तथा प्रदेश सरकार का रवैया साफ दर्शाता है कि भाजपा शासन में जन समस्याओं से सरकार को कोई सरोकार नहीं रह गया है

और सरकार मनमानी कर जनता का उत्पीड़न तथा शोषण कर रही है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक उनकी दो सूत्रीय मांग पूरी नहीं होगी, उनका आंदोलन जारी रहेगा। इस मौके पर दर्शन सिंह हिंदुस्तानी, पंडित नगद शर्मा, रामकिशोर शर्मा, पंडित अनिल शर्मा, क्षेत्र पंचायत सदस्य उदयवीर सिंह, विक्रम कोरंगा, नासिर हुसैन, ओमप्रकाश गंगवार, रिजवान अंसारी, राजेंद्र कुमार, तोताराम, जीशान मलिक, रवि ठाकुर, राशिद शाह, ओंकार सिंह, तेजराम, गोधन लाल, अब्दुल अली, बांकेलाल व अखिल अरोरा सहित तमाम लोग मौजूद थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *