AlmoraUttarakhand
SOMESHWER NEWS: सोमेश्वर पहुंचने पर बंशीधर भगत का कांग्रेसियों ने किया विरोध, काले झंडे दिखा, धक्का-मुक्की
सीएनई रिपोर्टर, सोमेश्वर
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत के सोमेश्वर पहुंचने पर ब्लाक कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने मुख्य चैराहे पर जबर्दस्त नारेबाजी के साथ विरोध-प्रदर्शन कर उन्हें काले झण्डे दिखाये। कांग्रेस कार्यकर्ता श्री भगत द्वारा पिछले दिनों इंदिरा हृदयेश के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी किए जाने का विरोध कर रहे थे। जब काले झंडे लेकर श्री भगत के काफिले की तरफ बढ़ रहे थे, तो इस बीच पुलिस को कांग्रेस कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। धक्का-मुक्की भी हुई। प्रदर्शन करने वालों में सुरेश बोरा, भुवन दोसाद, हीरा सिंह, राजू भट्ट, प्रकाश खाती, कैलाश, नवल जोशी, रिंकू बोरा सहित अनेक कार्यकर्ता शामिल हुए