नालागढ़। कृषि बिलों के खिलाफ बद्दी में कांग्रेस के दून से पूर्व विधायक राम कुमार चौधरी की अगुवाई में कृषि बिलों के विरोध में रोष रैली निकाली जा रही है। दर्जनों ट्रैक्टरों पर सवार होकर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। रैली में बिलों को वापस लेने मांग उठाई। बद्दी से नालागढ़ तक निकाली जा रही रैली में पूर्व विधायक राम कुमार चौधरी ने चेतावनी देकर कहा अगर जल्दी ही कृषि बिलों को वापस नहीं लिया गया तो हिमाचल के किसान व पार्टी के कार्यकर्ता मिलकर बड़ा आंदोलन करेंगे।
नालागढ़ में धूमधाम से मनाई गई महात्मा गांधी की 151 वीं जयंती