सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार के विरोध में काली पट्टी बांधकर सरकार का पुतला फूंका। कांग्रेसजनों ने सरकार को पूरी तरह फेल बताते हुए कहा महंगाई ने जनता की कमर तोड़ी है और इसका खामियाजा भाजपा को इस चुनाव में भुगतना होगा।
सोमवार को कांग्रेसी जिलाध्यक्ष लोकमणि पाठक के नेतृत्व में एसबीआई तिराहे पर एकत्र हुए। यहां नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि महंगाई चरम पर है। गरीबों के घर में चूल्हा जलाना मुश्किल हो गया है। बेरोजगारी ने युवा त्रस्त हो गया है। भ्रष्टाचार चरम पर है। बिना दिए कोई काम नहीं हो रहे हैं। इस मौके पर ललित फर्स्वाण, हरीश सिंह ऐठानी, बालकृष्ण, भगवत रावल, महेश पंत, भूपेश खेतवाल, कवि जोशी, गीता रावल, सुनील पांडे, रणजीत दास, धीरज कोरंगा, बबलू नेगी, कुंदन गोस्वामी, विनोद पाठक, हरीश त्रिकोटी आदि मौजूद थे।