सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
जिला कांग्रेस कमेटी ने शुक्रवार को नगर के पेट्रोल पंप के समक्ष धरना दिया। उन्होंने पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस की कीमतें लगातार बढ़ने पर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। उन्होंने कहा कि डंबल इंजन की सरकार महंगाई पर रोक लगाने में पूरी तरह नाकाम है। जिससे गरीब परिवारों के सामने रोजी-रोटी का संकट पैदा हो गया है।
पार्टी के जिलाध्यक्ष लोकमणि पाठक के नेतृत्व में कांग्रेसी माल रोड स्थित पेट्रोल पंप के आगे एकत्र हुए। उन्होंने नारेबाजी के साथ धरना दिया। इसबीच जाम की स्थिति भी बनी और पुलिस ने जाम खोलने में पसीना बहाया। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस की कीमतों का नियंत्रित करने में नाकाम हो गई है। जिसके चलते आए दिन दाम बढ़ रहे हैं। जिसका असर अन्य सामान पर भी पड़ने लगा है। महंगाई चरम पर पहुंच गई है। कहा कि कोविड-19 के कारण लोग पहले से परेशान हैं। वहीं गरीब परिवारों के सामने अब रोजी-रोटी का संकट भी पैदा होने लगा है। उन्होंने ईंधन के दाम कम करने की मांग की। ऐसा नहीं होने पर 2022 में जनता सरकार को मुंहतोड़ जवाब देगी। इस दौरान राजेन्द्र टंगड़िया, किशन कठायत, नगर अध्यक्ष धीरज कोरंगा, युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष कवि जोशी, रोहित खैर, सज्जन लाल, रंजीत दास, ब्लॉक अध्यक्ष भूपेश खेतवाल, बालकृष्ण, महेश पंत, अर्जुन देव, दिनेश कुमार,गीता रावल, धीरज कुमार, इंदिरा जोशी, ईश्वर पांडे, कुंदन गोस्वामी आदि मौजूद थे।
उत्तराखंड, ब्रेकिंग : यहां बेकाबू ट्रक ने रौंद दिया बाइक सवार, दर्दनाक मौत
उत्तराखंड ब्रेकिंग : शासन ने 2 आईएएस व 10 पीसीएस के किये तबादले व पदानाम परिवर्तन
ब्रेकिंग न्यूज़ : उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षा का रिजल्ट ऐसे होगा तैयार, जारी हुआ नया आदेश
फाइजर का दावा – कोविड-19 के सभी स्वरूपों पर कारगार है कंपनी की वैक्सीन