ब्रेकिंग न्यूज : कोरोना काल में कांग्रेस का प्रदर्शन अपराधिक कृत्य – बंशीधर भगत

देहरादून। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने कहा कि आज पूरा देश 45 वर्ष पूर्व तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा अपनी कुर्सी…




देहरादून। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने कहा कि आज पूरा देश 45 वर्ष पूर्व तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा अपनी कुर्सी बचाए रखने के लिए लगाये गए आपात काल के विरोध में काला दिवस मना रहा है। भाजपा ने आज देश में लोकतंत्र की रक्षा का संकल्प लिया है। भगत ने आज कांग्रेस द्वारा प्रदर्शन करने को अपने कुकर्मों से लोगों का ध्यान हटाने की कोशिश बताया और कहा कि कोरोना काल में सामाजिक दूरी को तार तार कर व क़ानून का उल्लंघन कर कांग्रेस ने अपराधिक कार्य किया है ।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने कहा कि आज से 45 वर्ष पूर्व उस समय प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने अपनी कुर्सी बचाने के लिए न्यायालय के निर्णय को न मानकर न केवल न्यायालय की अवमानना की बल्कि देश में आपात काल लगा कर लोकतंत्र का गला घोंट दिया।देश के सभी विपक्षी दलों के नेताओं सहित हज़ारों लोग जेल में डाल दिए गए। प्रेस की आज़ादी छीन ली गई और सेन्सरशिप थोप दी गई।
उन्होंने कहा कि इसके विरोध में देश में बड़ा आंदोलन चला जिसमें कांग्रेस सरकार ने हज़ारों लोगों को गिरफ़्तार किया और उन्हें जेलों में कठोर यातनाएँ दी गई। आपात क़ाल के विरोध में देश में सत्याग्रह चला और लाखों लोगों ने गिरफ़्तारियाँ दी । इस संघर्ष में बड़ी संख्या में लोगों के प्राण भी गए ।
भगत ने कहा कि आज का दिन भारतीय इतिहास का काला दिन है जो कभी भूला नहीं जा सकता। भाजपा आपातकाल के ख़िलाफ़ लोकतंत्र की लड़ाई के सभी सेनानियों के याद कर रही है और जो सेनानी हमारे बीच नहीं रहे उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करती है।
भाजपा देश में लोकतंत्र की रक्षा के प्रति प्रतिबद्ध है।आज भाजपा ने लोकतंत्र की रक्षा का संकल्प पुनः दोहराया है। भगत ने कहा कि आज कांग्रेस ने जिस प्रकार से कोरोना काल में अनावश्यक रूप से प्रदर्शन किया वह सामाजिक दूरी सहित कोरोना महामारी से जुड़े क़ानून व गाइड लाइन का घोर उल्लंघन है जिसकी भाजपा भर्त्सना करती है। कांग्रेस कोरोना के ख़िलाफ़ केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार के प्रयासों को बाधित करने व जनता को नुक़सान पहुँचाने की साज़िश कर रही है ।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अपने आंदोलन के लिए आज का दिन जो चुना वह भी सोची समझी साज़िश है। आज देश कांग्रेस द्वारा लगाए गए आपातकाल के ख़िलाफ़ काला दिवस मना रहा है और कांग्रेस ने उससे लोगों का ध्यान हटाने के लिए यह हरकत की है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *