सीएनई रिपोर्टर, देहरादून
उत्तराखंड चुनाव में सत्ता हारने के बाद से कांग्रेस में शुरू हुआ घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस बीच सबसे अधिक चर्चा में धारचूला से कांग्रेस विधायक हरीश धामी हैं। जिनके द्वारा लगातार की जा रही बयानबाजी से उन पर अनुशासनहीनता की तलवार लटक चुकी है। इसके बावजूद उन्होंने अपने सुर नहीं बदले हैं। अबकी बार उन्होंने यह कहकर हड़कंप मचा दिया कि ”चाहे कुछ भी हो जाये, वह अगली बार कांग्रेस के टिकट से चुनाव नहीं लड़ेंगे।”
ज्ञात रहे कि उत्तराखंड कांग्रेस में नेता प्रतिपक्ष और अध्यक्ष के चयन से कांग्रेसी खेमे में जो नाराजगी के स्वर उभरे हैं, वह मध्यम नहीं हो पा रहे हैं। कांग्रेस के टिकट से चुनाव जीते धारचूला के विधायक हरीश धामी ने इन दिनों कांग्रेस पार्टी नेतृत्व को काफी असहज कर दिया है।
इस बीच हरीश धामी ने फेसबुक पर एक पोस्ट डाली है। जिसके बाद से खलबली मच गई है। उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है। डाले गए एक वीडियो में उनके बयान ने साफ कर दिया है कि कांग्रेस को जल्द ही दलबदल का एक बड़ा झटका लग सकता है. वहीं, हाल में खबरें चली कि कांग्रेस के कुछ नाराज विधायक पार्टी छोड़ सकते हैं. वहीं, अब हरीश धामी के इस वीडियो में कांग्रेस पार्टी में एक बार फिर खलबली मचा दी है.
शनिवार को मुनस्यारी यूथ आईटी कांग्रेस फेसबुक अकाउंट पर धारचूला विधायक हरीश धामी का एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें हरीश धामी अपने विधानसभा क्षेत्र में अपने समर्थकों के साथ बातचीत करते हुए नजर आ रहे हैं। यहां धामी बोल रहे हैं कि, “मुझे जनता ने विधायक बनाया है, इसलिए अपनी सीट छोड़ने से पहले मैं आप लोगों के बीच ही आऊंगा। उसके बाद ही सीट छोड़ने पर निर्णय लिया जाएगा। आगे वह कह रहे हैं कि साल 2027 में चाहे कुछ भी हो जाए, वह कांग्रेस पार्टी से चुनाव नहीं लड़ेंगे। पार्टी ने उनके साथ धोखा किया है।”
दरअसल, हरीश धामी ने नेता प्रतिपक्ष की दौड़ में खुद ही अपनी पैरवी की थी, जिसके बाद उन्हें उम्मीद थी कि वह नेता प्रतिपक्ष बन जाएंगे। जैसे ही हाइकमान ने यशपाल आर्य का नाम घोषित किया तो पार्टी के अन्य विधायकों के साथ धामी कांग्रेस के खिलाफ मुखर हो गए। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के लिए धारचूला सीट खाली करने के सवाल पर हरीश धामी ने कहा कि उनकी इस बारे में अभी कोई बात नहीं हुई है लेकिन ऐसी कोई बात होगी तो वह क्षेत्र की जनता से बात करेंगे। क्षेत्र के विकास के लिए उन्हें सीट छोड़नी पड़ेगी तो वह सीट भी छोड़ देंगे।
तब कहे थे यह शब्द…
आपको याद दिला दें कि विधानसभा चुनाव से पूर्व भी हरीश धामी के भाजपा में शामिल होने की अटकलें काफी तेज हो गई थीं, लेकिन उन्होंने इसे नाकार दिया था। तब उन्होंने कहा थ कि पार्टी के कुछ लोगों द्वारा ही उन्हें बदनाम करने की साजिश की जा रही है। वह हमेशा राहुल गांधी और हरीश रावत के प्रति वफादार बने रहेंगे। तब उन्होंने एएनआई से बात करते हुए कहा कि जिस दिन वह कांग्रेस छोड़ेंगे, निर्दलीय उम्मीदवार बनेंगे, लेकिन कांग्रेस के प्रति वफादार रहेंगे। अब देखना यह है कि आने वाले दिनों में धामी क्या कदम उठाते हैं।