हल्द्वानी। उत्तराखंड सदन में नेता प्रतिपक्ष इंहिरा हृदयेश के नेतृत्व में कांग्रेस के नेताओं ने राजस्थान में विधानसभा का विशेष सत्र आहूत करने पर सहमति न देने के विरोध विरोध में प्रदर्शन करते हुए जनपद नैनीताल प्रशासन के माध्मम से उत्तराखंड के राज्यपाल को ज्ञापन प्रेषित किया। इस पत्र में नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश के हस्ताक्षर हैं। उनके साथ गए कांग्रेसी नेता अपने हाथों में लोकतंत्र बचाओ के पोस्टर लेकर चल रहे थे।
ज्ञापन सौंपे जाने के बाद डा. हृदयेश ने कहा कि संवैधानिक पदों पर बैठे लोग जब अपने संवैधानिक दायित्वों से मुंह मोड़ लेंगे तो आम जनता के दिमाग में इन पदों की गरिमा को ठेस पहुंचती है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल चल रहा है और राजस्थान सरकार को विधानसभा का सत्र बुलाकर इस महामारी को रोकने के लिए भी महत्वूर्ण चर्चा करनी है, लेकिन प्रदेश मंत्रीमंडल ने दो बार अपनी आम सहमति राज्यपाल को भेजी है। लेकिन राज्यपाल सदन का विशेष सत्र बुलाने से बच रहे हैं। इससे सरकार के काम काज पर असर पड़ता दिख रहा है। उन्होंने मांग की है कि राजस्थान के राज्यपाल को इस मामल में जल्दी निर्णय लेकर सदन का विशेष सत्र बुलाना चाहिए ताकि राजस्थान राजनैतिक अनिश्चितता के माहौल से बाहर निकल कर कोरोना माहारी के साथ संघर्ष कर सके।
ज्ञापन देने वालों में कांग्रेसी नेता महेश शर्मा, मुकुल ब्ल्यूटिया व हेमंत कबडवाल आदि शामिल थे।
हल्द्वानी न्यूज : इंदिरा के साथ कांग्रेसी नेताओं ने भेजा राजस्थान की उथल पुथल पर राज्यपाल को ज्ञापन
हल्द्वानी। उत्तराखंड सदन में नेता प्रतिपक्ष इंहिरा हृदयेश के नेतृत्व में कांग्रेस के नेताओं ने राजस्थान में विधानसभा का विशेष सत्र आहूत करने पर सहमति…