Covid-19NainitalPoliticsUttarakhand

हल्दूचौड़ न्यूज : कांग्रेसी नेताओं का एसटीएच की कार्यशैली के खिलाफ धरना, दोषियों पर कार्रावाई नहीं हुई तो आंदोलन का ऐलान

विक्की पाठक

हल्दूचौड़। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी (बरेली रोड)हल्दूचौड़ द्वारा दो दिन पहले रात के समय भीमताल निवासी कोरोना से संक्रमित,असहाय गर्भवती महिला के साथ सुशीला तिवारी अस्पताल प्रशासन और डॉक्टरों द्वारा किये गये अमानवीय व्यवहार के विरोध में कांग्रेसजनों ने राजकीय आयुर्वेदिक हॉस्पिटल के पास हल्दूचौड़ में धरना दिया। उन्होंने जनविरोधी सरकार और अस्पताल प्रशासन से दोषी लोगों पर तुरंत कार्यवाही करने की मांग के साथ आंदोलन की चेतावनी दी।
अपने संबोधन में कांग्रेी नेताओं ने कहा कि कोरोना महामारी के हालात में भी हमारे पहाड़ से आयी संक्रमित, गर्भवती महिला को रात भर खुले आसमान के नीचे असहनीय दर्द और अव्यवस्थाओं से जूझना पड़ा। यहां तक कि पीड़ित महिला को शौचालय का भी उपयोग नहीं करने दिया गया। यह अमानवीय सरकार का प्रतिविंब है। उन्होंने कहा कि कमजोर सरकार के जनविरोधी होने और स्वास्थ्य विभाग के जनता पर घोर अन्याय का प्रमाण इससे अधिक नहीं हो सकता है। उन्होंने कहा कि सरकार और सुशीला तिवारी हॉस्पिटल के समस्त स्टॉफ और डॉक्टरों का विरोध करते हैं और सरकार से मांग करते हैं कि समस्त स्टाफ और डॉक्टर से गरीब जनता के लिए सम्मानजनक तरीके से कार्य करने के लिए आदेशित करें। अन्यथा समस्त कांग्रेस पार्टी आंदोलन करने को सड़क पर उतरेंगे। इस अवसर पर पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल, वरिष्ठ कांग्रेसी एन के कपिल,दयाकिशन बमेटा, ग्राम प्रधान रमेश चंद्र जोशी, डॉक्टर बालम सिंह बिष्ट, हरीशसिंह बिष्ट, मोहन सिंह जीना, मथुरादत्त भट्ट, प्रकाशचंद्र डौठाल, मुकेश दुर्गापाल, सेवादल के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र दुर्गापाल, समाजसेवी हेमवती नंदन दुर्गापाल, पूर्व ग्राम प्रधान बालादत्त खोलिया, राजेंद्र बिष्ट व कैलाश चंद्र बमेटा आदि कांग्रेसजन उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Back to top button
error: Content is protected !!
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती
News Hub