रुद्रपुर। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हल्द्वानी और रुद्रपुर के कांग्रेस के नेताओं ने पंतनगर के कोविड-19 सेंटर पहुंचकर कोरोना संक्रमित मरीजों का हालचाल जाना। इस दौरान कांग्रेसी नेताओं ने कोरोना संक्रमितों को सैकड़ों पानी की बोतलें बांटी। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार और प्रशासन से कोरोना सेंटर में अच्छी सुविधाएं उपलब्ध करवाने की मांग की। उन्होंने कहा संक्रमित मरीजों की हर सम्भव मदद किए जाने की आवश्यकता है।
आज दोपहर कांग्रेस नेता पंतनगर विश्वविद्यालय में बनाए गए कोविड-19 केयर सेंटर में अव्यवस्थाओं को लेकर चल रहे बवाल के बाद यहां पहुंचे। उन्होंने संक्रमित मरीजों से उनका हालचाल जाना। इस दौरान उन्होंने लगभग 400 से 500 लीटर पानी की बोतल भी वितरित की। उन्होंने कहा कि यह वही कोविड केयर सेंटर है जहां पर कुछ दिन पहले अव्यवस्थाओं को लेकर संक्रमित मरीज धरने पर बैठे थे।
एआईसीसी सदस्य सुमित हृदयेश ने कहा कि आज वे संक्रमित मरीजों से रूबरू हुए। उन्होंने कहा कि वह सरकार और प्रशासन से मांग करते हैं कि कोविड केयर सेंटर्स को जेल न बनाएं।
कोविड केयर सेंटर में जाने वाले कांग्रेसी नेताओं में सुमित ह्रदयेश, जिला अध्यक्ष सुनिल शर्मा, हरीश पनेरू, हिमांशु गाबा आदि शामिल थे।