हल्दुचौड़ न्यूज : ब्लॉक कांग्रेस कमेटी हल्दुचौड की मासिक बैठक में संगठन की मजबूती पर जोर

हल्दचौड़। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी हल्दुचौड (बरेली रोड) की मासिक बैठक महालक्ष्मी बैंकट हॉल बेरीपड़ाव में ब्लॉक अध्यक्ष कैलाश चंद्र दुम्का की अध्यक्षता में हुई, जिसमें…

हल्दचौड़। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी हल्दुचौड (बरेली रोड) की मासिक बैठक महालक्ष्मी बैंकट हॉल बेरीपड़ाव में ब्लॉक अध्यक्ष कैलाश चंद्र दुम्का की अध्यक्षता में हुई, जिसमें विधानसभा प्रभारी विजय चंद्रा ने बूथ गठन पर जोर देते हुए कहा कि सभी बूथों पर 15 से 30 कार्यकर्ताओं की टोली पर गठन किया जाए। आज भाजपा से आम जनमानस परेशान है महंगाई आसमान छू रही है तेल गैस के दाम दिन पर दिन बढ़ते जा रहे हैं। कांग्रेस महासचिव उमेश कबडवाल ने कहा कि हमें 1बूथ पर 30 यूथ का नारा दिया। हमें आज कांग्रेस को मजबूत करने की आवश्यकता है। ब्लॉक अध्यक्ष कैलाश चंद दुम्का ने कहा कि हम लगातार संगठन पर कार्य कर रहे हैं । शीघ्र ही सभी बूथों पर गठन संगठन तैयार होगा बैठक को पूर्व पीसीसी हरेंद्र बोरा व पूर्व ब्लाक प्रमुख संध्या डालाकोटी ने भी विधानसभा क्षेत्र में संगठन को मजबूती पर जोर दिया गया है। राजेंद्र खनवाल ने भी कांग्रेस की मजबूती के लिए अपने विचारों से अवगत कराया। इस अवसर पर केंद्र की बढ़ती हुई महंगाई के खिलाफ भाजपा सरकार का पुतला दहन किया। इस अवसर पर उपस्थित विधानसभा प्रभारी विजय चंद्रा, कांग्रेस महासचिव उमेश कबडवाल,पीसीसी सदस्य हरेंद्र बोरा, पूर्व प्रमुख संध्या डालाकोटी, डॉक्टर बालम सिंह बिष्ट, नंदकिशोर कपिल वरिष्ठ कांग्रेसी, ग्राम प्रधान बालादत्त लोशाली, ग्राम प्रधान रमेश जोशी, कमलेश बमेटा,शंभूदत्त कबीदयाल, रमेश चंद तिवारी गिरीश चंद कबडाल,लक्ष्मण सिंह मेहरा, खिमानंद दुम्का ,मथुरा दत्त भट्ट, पूरन चंद्र बिरखानी,मोहन सिंह जीना,भुवन कबडाल,केशव दत्त कबिदयाल,मुकेश दुर्गापाल,रमेश चंद्र भट्ट,दया किशन बमेटा,चंद्रबल्लब खोलिया,राजेंद्र खंनवाल पीसीसी सदस्य,महेश चंद कबडाल, पूर्व प्रधान बालादत्त खोलिया,राजेंद्र सिंह बिष्ट,दयाकिशन कबडाल, पूर्व प्रधान महेश चंद दुम्का,कैलाश चंद दुम्का,हरि सिंह बिष्ट आदि लोग उपस्थित थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *