लालकुआं। प्रदेश कि डंबल इंजन भाजपा सरकार ने लालकुआं विधानसभा क्षेत्र के साथ सौतेला व्यवहार किया है तथा वर्तमान सरकार द्वारा बीते चार सालों में लालकुआं में कोई भी विकास कार्य नहीं करवाया गया है। वही विधानसभा क्षेत्र में पूर्व की कांग्रेस सरकार ने विकास कार्य कराए थे तथा जो कार्य रुके हुए थे उन्हें भी भाजपा आज तक पूरा नहीं करा पाई गया है।
यहां अपने आवास पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष रामबाबू मिश्रा ने कहां कि प्रदेश की डबल इंजन वाली भाजपा सरकार विकास कार्यों के नाम पर पूरी तरह फेल है। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में पार्किंग स्थल, बाईपास, मालिकाना हक, बस अड्डा, बिन्दूखत्ता राजस्व, आईएसबीटी सहित कई बड़ी समस्या आज भी जस की तस बनी हुई है।
उन्होंने कहा कि भाजपा ने चुनाव जीतने से पहले विधानसभा वासियों को आश्वासन दिया था कि सरकार बनने पर क्षेत्र कि हर समस्याओं से निजात दिलाया जाएगा लेकिन हुआ सिर्फ उल्टा उन्होंने कहा कि विकास कार्य सिर्फ भाजपा नेताओं के हुए है ना कि जनता के।
उन्होंने कहा कि भाजपा ने लोगों को बरगलाने का काम किया है भाजपा ने हमेशा जाति धर्म के नाम पर राजनीति कि है अब जनता भाजपा की असलियत जान चुकी है और आने वाले विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को भारी मतों से जिताने काम करेगी। उन्होंने कहा कि 2022 के चुनाव में कांग्रेस की सरकार बनेगी और विधानसभा क्षेत्र में रूके हुए विकास कार्य को तेजी से गति देगी।