रानीखेत विधानसभा : कांग्रेस प्रत्याशी करन माहरा ने कराया नामांकन, भारी समर्थन का दावा

सीएनई रिपोर्टर, रानीखेत रानीखेत विधानसभा क्षेत्र में आज कांग्रेस के प्रत्याशी करन माहरा ने दल—बल के साथ पहुंचकर अपना नामांकन दर्ज कराया। इस मौके पर…




सीएनई रिपोर्टर, रानीखेत

रानीखेत विधानसभा क्षेत्र में आज कांग्रेस के प्रत्याशी करन माहरा ने दल—बल के साथ पहुंचकर अपना नामांकन दर्ज कराया। इस मौके पर उनके समर्थकों ने अपने प्रत्याशी के समर्थन में जोरदार नारेबाजी की। माहरा ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार की तानाशाही व जन विरोधी नीतियों का करारा जवाब देने का सही वक्त अब आ गया है।

करन माहरा ने कहा कि उन्हें न केवल जनता का भारी समर्थन मिल रहा है, बल्कि बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता पार्टी से इस्तीफा दे कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं। भिकियासैंण क्षेत्र के मंडल अध्यक्ष सहित तमाम भाजपा कार्यकर्ताओं ने उन्हें समर्थन देने की घोषणा कर दी है। नगर पालिका भिकियासैंण अध्यक्ष के पति ने भी उन्हें समर्थन दिया है, कई जिला पंचायत सदस्य भी समर्थन देने पहुंचे थे। वहीं देवेंद्र रावत 100 समर्थकों सहित कांग्रेस में शामिल हो चुके हैं। यह अपने आप में दिखाता है कि कितना रोष भाजपा के कैडर में है। उन्होंने कहा कि वह हमेशा शिक्षा, स्वास्थ्य जैसी मूलभूत आवश्यकताओं के लिए संघर्षरत रहे हैं। अस्पतालों की दशा सुधारने में उन्होंने कार्य किया है, सड़कों की दशा सुधारी है। करन माहरा ने कहा कि उनके द्वारा किये गये विकास कार्यों के चलते जनता आज उन्हें फिर बहुमत से जीत दर्ज करायेगी, ऐसा उन्हें पूर्ण विश्वास है।

इस मौके पर करन माहरा के साथ ताड़ीखेत की ब्लॉक प्रमुख हीरा रावत, भिकियासैंण की प्रमुख चित्रा आर्या, जिला अध्यक्ष महेश आर्या, वरिष्ठ कांग्रेसी अगस्त लाल साह, व्यापार मण्डल महिला उपाध्यक्ष नेहा माहरा, नगर अध्यक्ष कांग्रेस उमेश भट्ट, नगर कांग्रेस अध्यक्ष कमलेश बोरा, पूर्व कैन्ट सभासद चन्दन सिंह बिष्ट, दिव्या रावत, ब्लॉक अध्यक्ष गोपाल देव्, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष सतीश नेगी, रमेश पन्त, पंकज गुरुरानी, विनय तिवारी, रवि माहरा आदि सैकड़ो समर्थक समलित थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *