Bageshwar: कांग्रेस ने फूंका प्रदेश सरकार का पुतला

अंकिता भंडारी हत्याकांड के साक्ष्य मिटाने का आरोप, सीबीआइ जांच की मांग सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरयहां कांग्रेस ने आज अंकिता भंडारी हत्यााकांड के साक्ष्य मिटाने का…


  • अंकिता भंडारी हत्याकांड के साक्ष्य मिटाने का आरोप, सीबीआइ जांच की मांग

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
यहां कांग्रेस ने आज अंकिता भंडारी हत्यााकांड के साक्ष्य मिटाने का आरोप लगाते हुए प्रदेश सरकार का पुतला फूंका। साथ ही अंकिता के हत्यारोपियों को कठोर सजा देने और प्रकरण की सीबीआइ जांच कराने की पुरजोर मांग की। ऐसा नहीं होने पर प्रदेशव्यापी आंदोलन की चेतावनी दी।

शनिवार को जिलाध्यक्ष लोकमणि पाठक के नेतृत्व में कांग्रेसी एसबीआइ तिराहे पर एकत्र हुए। उन्होंने नारेबाजी के साथ पुतला फूंका। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि भाजपा नेता के बेटे ने शव को चला नदी में फेंक दिया था। सरकार ने अभी तक दोषियों को कई सजा नहीं दिला सकी है। सरकार अब घटना के साक्ष्य मिटाने में लगी है। मामले को दबाने का प्रयास चल रहा है। कांग्रेस ने ध्वस्त हो चुकी प्रदेश की कानून व्यवस्था पर भी सवाल उठाए। समस्या का समाधन नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। इस मौके पर कवि जोशीा, सुनीता टम्टा, अनिल पांडे, ललित बिष्ट, अर्जुन भट्ट, किशन कठायत, गीता रावल, भगवत डसीला, विनोद पाठक, भूपेश खेतवाल, गोविंद कठायत आदि मौजूद थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *