हल्दूचौड़। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी हल्दुचौड (बरेली रोड) के अध्यक्ष कैलाश चन्द्र दुम्का के नेतृत्व में हाथरस गैंग रेप कांड को लेकर कांग्रेस जनों ने मोदी योगी सरकार का पुतला दहन किया। हाथरस गैंग रेप कांड में मोदी योगी योगी सरकार की विफलता एवं पीड़िता को न्याय न मिलने से आक्रोशित होकर हल्दुचौड चौराहे पर मोदी योगी सरकार का पुतला दहन किया। वक्ताओं ने कहा कि भाजपा सरकार मोदी योगी एवं त्रिवेंद्र के नेतृत्व में दिशा विहीन हो गई है। भाजपा का बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा झूठा साबित हो गया है जहां पूरे देश में राज्यों में जहां जहां भाजपा की सरकार है। वहां महिलाएं बेटियां अपने को असुरक्षित महसूस कर रही हैं। हाथरस में एक दलित बेटी के साथ कुछ दरिंदों ने सामूहिक गैंगरेप कर उस बच्ची के साथ गर्दन तोड़ कर जीवा काटकर घिनौनी हरकत कर मरने के लिए छोड़ दिया। योगी सरकार उत्तर प्रदेश में महिलाओं के उत्थान एवं सुरक्षा की बात करती है। वहीं बच्ची के मृत्यु के बाद योगी सरकार ने बच्ची बेटी के शव को उसके परिजनों को न सौंप कर और पुलिस की उपस्थिति में रात्रि लगभग तीन बजे परिजनों एवं गांव वालों की अनुपस्थिति में पुलिस द्वारा इसका दाह संस्कार कर दिया गया जो बहुत ही निंदनीय घटना है। कांग्रेस जनों ने पुतला दहन के साथ ही मोदी योगी सरकार के खिलाफ निंदा करते हुए इनके के खिलाफ नारे लगाए इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष कैलाश चंद दुम्का पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल, नंदकिशोर कपिल, उमेश चंद्र कबडवाल, ग्राम प्रधान रमेश चंद्र जोशी, दया किशन बमेठा, दया किशन कबडाल, पूर्व प्रधान इंद्र लाल,कैलाश चंद्र बमेठा, हेमवती नंदन दुर्गापाल, धीरेंद्र जोशी, बसंत जोशी, प्रेम दुम्का, हरीश चंद्र शर्मा, हरि सिंह बिष्ट, मोहन राणा, खिमानंद दुम्का, मोहन सिंह जीना, शक्ति तिवारी, ललित तिवारी, मोहन राम आर्य, हरिओम आर्य, दया किशन, गिरीश चंद, हेमंत पांडे व तारा सिंह मनराल आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।