रामनगर : दलित परिवार से मिलने गए राहुल गांधी-प्रियंका गांधी को न जानें देने पर कांग्रेस ने फूंका पुतला

रामनगर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती कांग्रेस कार्यालय में धूमधाम से मनाई गई, सर्वप्रथम कांग्रेसियों ने उनके प्रतिमा पर…




रामनगर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती कांग्रेस कार्यालय में धूमधाम से मनाई गई, सर्वप्रथम कांग्रेसियों ने उनके प्रतिमा पर पुष्प चढ़ाये उसके बाद उनके कार्यों पर प्रकाश डाला। उसके बाद हाथरस दलित परिवार से मिलने गए राहुल गांधी व प्रियंका गांधी न जानें देने और लाठीचार्ज व गिरफ्तारी के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों ने योगी, मोदी मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए रानीखेत रोड पर केंद्र सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार का पुतला दहन किया।

कार्यक्रम में ब्लॉक अध्यक्ष देशबंधु रावत, नगर अध्यक्ष दिनेश हर्बोला, नगर पालिका अध्यक्ष हाजी मोहम्मद अकरम, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव डॉ. निशांत पपने, सभासद विमला आर्य, एनएसयूआई के राष्ट्रीय प्रवक्ता मोहम्मद हाशिम, ममता आर्य, दिनेश लोहनी, धारा बल्लभ पांडे, देवेंद्र चिलवाल, दीप पांडे, सुमित शर्मा, दीपक मसीह, किशोर लाल, नजाकत अली, मोइन खान, दीपक भट्ट, कैलाश त्रिपाठी, दिनेश सत्यवली, सलीम कुरेशी, अजय मेहता, महेश पांडे, वीरेंद्र लटवाल, आफाक हुसैन, वीरेंद्र तिवारी, अमित चंद्रा व सुमित तिवारी आदि कांग्रेसी उपस्थित थे।

रामनगर न्यूज़ : कर्मचारी शिक्षकों ने गांधी प्रतिमा के नीचे निजीकरण के खिलाफ मनाया संकल्प दिवस

रामनगर : राज्य आंदोलनकारियों ने 2 अक्टूबर को काले दिवस के रूप में मनाया


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *