सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस समेत तमाम राजनीतिक दल विभिन्न वर्गों को साधने में जुट गये हैं। दलित व शिल्पकारों को साधने के लिए अल्मोड़ा के जागेश्वर विधानसभा के गुरुणाबाज में आज कांग्रेस द्वारा शिल्पकार सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में कांग्रेस के दिग्गज नेता हरीश रावत, यशपाल आर्य, गोविन्द सिंह कुंजवाल ने शिरकत की।
इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने बीजेपी सरकार पर तीखे हमले करते हुए बीजेपी को दलित विरोधी बताया। कांग्रेस नेता हरीश रावत ने संविधान को बचाने के लिए बीजेपी को हटाने की बात कही। वहीं कांग्रेस के दलित नेता यशपाल आर्य ने कहा कि कांग्रेस के शासन में दलित, वंचित, पिछड़े और कमजोर वर्गों को ऊपर उठाने का काम किया गया है। जबकि बीजेपी ने अपने कार्यकाल में कमजोर वर्ग के लिए कुछ नहीं किया। यशपाल आर्य ने कहा कि उत्तराखण्ड में दलित वर्ग की 19 फीसदी हिस्सेदारी है, ऐसे में आगामी विधानसभा चुनाव में दलित और पिछड़ा वर्ग सरकार बनाने में अहम भूमिका निभाएगा। कार्यक्रम में पूर्व सीएम हरीश रावत, यशपाल आर्या, जागेश्वर विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल, जिलाध्यक्ष पीताम्बर पांडे, दीवान सतवाल समेत सैकड़ो की संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद रहे।