HomeUttarakhandAlmoraअल्मोड़ा : चौहान व रौतेला पहुंचे कटारमल, शोक संतप्त ​परिवार को दी...

अल्मोड़ा : चौहान व रौतेला पहुंचे कटारमल, शोक संतप्त ​परिवार को दी सांत्वना

अल्मोड़ा, 24 अगस्त। विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान तथा भाजपा के जिला अध्यक्ष रवि रौतेला सोमवार को कटारमल पहुंचे, जहां उन्होंने मृतक गर्भवती आशा देवी के घर जाकर शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी। गौरतलब है कि विगत दिनों यहां उपचार के लिए आई आशा देवी अस्पताल—अस्पताल भटकते रही और शाम उसकी मौत हो गई।
सोमवार को शोक संतप्त परिवार से मिलने गए विधायक रघुनाथ सिंह चौहान और भाजपा जिलाध्यक्ष रवि रौतेला ने सांत्वना दी। उन्होंने प्रभावित परिवार को शासन से हर संभव मदद करवाने का भरोसा दिया और कहा कि शासन से पूर्ण आर्थिक मदद की जाएगी। विधानसभा उपाध्यक्ष ने स्वास्थ्य महानिदेशक से दूरभाष से वार्ता की और शीघ्र मामले की जांच कराते हुए दोषियों को दंडित करने के लिए​ निर्देशित किया। इस पर महानिदेशक ने उनसे कहा कि जांच के आदेश दे दिए हैं तथा दोषियों को किसी कीमत पर नहीं बख्शा जाएगा। इस मौके पर भाजपा के मंडल अध्यक्ष प्रकाश बिष्ट, प्रधान बलवीर सिंह, मृतका आशा देवी के पति मुन्ना सिंह व ससुर पान सिंह , भगवंत सिंह आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments