श्रद्धांजलि : शिक्षिका को पितृशोक, शोक संवेदनाएं व्यक्त

सीएनई संवाददाता, अल्मोड़ा
दिनांक — 4 सितंबर, 2020
लोअर माल रोड अल्मोड़ा के निकट स्थित सरस्वती शिशु-विद्या मंदिर शिवाजीनगर में कार्यरत शिक्षिका ज्योत्सना गुरुरानी के पिता सुरेश चन्द्र गुरुरानी के निधन पर तमाम लोगों ने गहरा दुख व्यक्त किया है। कई लोगों ने शोक जताते हुए भगवान से प्रार्थना की है कि मृतात्मा को शान्ति प्रदान करे और शोक संतप्त परिवार को इस असीम दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करे। सरस्वती शिशु—विद्या मंदिर में शोकसभा आयोजित कर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। शोक व्यक्त करने वालों में भाजपा जिलाध्यक्ष रवि रौतेला, प्रधानाचार्य गिरजा पाठक, व्यवस्थापक जगदीश नेगी, हरि सिंह बिष्ट, पूर्व प्रधान योगेश नयाल, भुवन भाष्कर राठौर, हरीश चन्द्र जोशी, प्रो. जगत सिंह बिष्ट, बीना जोशी, आशा पांडे, अरूण वर्मा, हेम पांडे, संरक्षक प्रमोद कुमार बिष्ट, विद्यालय स्टाफ के हरीश मेहता, महेन्द्र भन्डारी, आशुतोष पाठक, मोहन नेगी, मनोज जोशी, जानकी पंत, गीता जोशी, प्रियंका जोशी, बिमला बोरा आदि शामिल हैं। इधर सम्भाग निरीक्षक आलम सिंह उनियाल ने शोक संतिप्त परिवार के साथ गहरी संवेदना प्रकट करते हुए भगवान से इस दुःख की घड़ी में परिवार को सामर्थ्य प्रदान करने की प्रार्थना की हैं।