बागेश्वर: आकांक्षी ब्लाक कपकोट में संपूर्णता अभियान चला, लक्ष्य समझाए

✍️ सभी पात्रों को योजना से जोड़ा जाएगा: बसंती देव सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: भारत सरकार नीति आयोग ने आंकाक्षी विकासखंड कपकोट में सम्पूर्णता अभियान कार्यक्रम…

आकांक्षी ब्लाक कपकोट में संपूर्णता अभियान चला, लक्ष्य समझाए

✍️ सभी पात्रों को योजना से जोड़ा जाएगा: बसंती देव

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: भारत सरकार नीति आयोग ने आंकाक्षी विकासखंड कपकोट में सम्पूर्णता अभियान कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसके तहत विविध कार्यक्रम हुए। विभागों के अंतर्गत चल रही योजनाओं के बारे में पात्रों को लाभान्वित करने की जानकारी दी गई। अभियान का उद्देश्य नीति आयोग से निर्धारित स्वास्थ्य, कृषि, शिक्षा तथा बुनियादी ढांचे जैसे विभिन्न सूचकांकों में सुधार करना है। कार्यक्रम में 500 आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने प्रतिभाग किया।

जिले के विकासखंड कपकोट को नीति आयोग ने आकांक्षी सम्पूर्णता अभियान कार्यक्रम में रखा है। वर्तमान में ब्लाक में प्रसूताओं को 74 प्रतिशत, डायबिटीज तथा उच्च रक्तचाप के मरीजों को 54 प्रतिशत, स्वयं सहायता समूह को 70.28 तथा एकीकृत बाल विकास सेवा के तहत 61.23 प्रतिशत पात्रों को योजना का लाभ मिल रहा है। आगामी सितंबर माह तक 100 प्रतिशत लाभार्थियों तक लाभ पहुंचाने का लक्ष्य है। मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देव ने कहा कि योजना के तहत विकासखंड के समस्त विभागों को नीति आयोग ने चयनित संकेतकों के आधार पर सभी पात्रों को योजना से जोड़ने का लक्ष्य रखा है।

जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने कहा कि नीति आयोग ने 40 सूचकांक दिए हैं। जिन पर शत प्रतिशत काम होना है। समूचे भारत में 500 ब्लाक चयनित किए गए हैं। जिनमें कपकोट ब्लाक भी है। ब्लाक प्रमुख गोविंद सिंह दानू ने कहा कि सरकार का यह कदम स्वागत योग्य है। विधायक सुरेश गढ़िया ने कहा कि सम्पूर्णता अभियान का तीन माह में लक्ष्य को पूरा कर लिया जाएगा। जिला पंचायत सदस्य हरीश ऐठानी ने कहा कि क्षेत्र के सभी लोग सरकार की थीम पर काम कर रही है। जरूरत इस बात है कि जिला प्रशासन भी आंकड़ों के बजाए धरातल पर काम करें। इस दौरान सीडीओ आर सी तिवारी, पीडी शिल्पी पंत, बीडीओ ख्याली राम, ज्येष्ट प्रमुख हरीश मेहरा, चामू देवली आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *