मोटाहल्दू : शराब बेचने की शिकायत करना पड़ा भारी, आरोपियों ने धुन डाला, पुलिस चुप

मोटाहल्दू। फत्ताबंगर में रहने वाले एक व्यक्ति को शराब के अवैध कारोबार की शिकायत करना भारी पड़ गया। अवैध कारोबार से जुड़े आरोपियों ने उसे उसके घर के बाहर ही घेर कर मारा। उसे घर छोड़ने के लिए मजबूर कर देने की धमकी भी दी गई है। पीड़ित ने 21 अगस्त की शाम को हुए इस हादसे की जानकारी पुलिस के आलाअधिकारियों को फैक्स के माध्यम से दी लेकिन अब तक इस प्रकरण पर कोई कार्रावाई नहीं हो सकी है।
पीड़ित फत्ताबंगर निवासी मोहन चंद्र तिवारी के अनुसार उसने कुछ वर्ष पहले यहां पर जमीन खरीदकर अपना मकान बनवाया और परिवार सहित वहीं पर निवास कर रहा है। उसके घर के पास ही जमीन स्वामी हेम चंद्र लोश्याली की दुकानें भी हैं। इनमें से एक दुकान मोहित आर्या और उज्जवल आर्या व अन्य लोगों ने मांस विक्रय के लिए ली है। यहां वे मुर्गे का मांस बेचते हैं। मोहन तिवारी की शिकायत के अनुसार मोहित व अन्य लोग इस दुकान से शराब का अवैध कारोबार भी करते हैं। जिसकी शिकायत उसने दुकान स्वामी लोश्याली से भी मौखिक तौर पर की थी।
21 अगस्त की शाम जब वह अपने घर के गेट के पास पहुंचा तो मोहित आर्या, उज्जवल आर्या और लक्की आर्या ने उसपर लाठी डंडों से लैस हो कर हमला कर दिया। वे उसे गालियां भी दी रहे थे। पीड़ित के अनुसार उसे पीटते हुए हमलावर उसे घर छोड़ देने की धमकी भी दे रहे थे। उन्होंने उसे भविष्य में मौका मिलते ही उसे जान से मारने की धमकी भी दी।
इसके बाद अपनी चोटों का उपचार व मेडिकल करवा कर अगले दिन पीड़ित ने यहां के तमाम अधिकारियों को फैक्स के माध्यम से अपनी शिकायत भेजी। उका कहना है कि अभी तक पुलिस की ओर से आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई है।