HomeBreaking Newsहल्द्वानी ब्रेकिंग : गोरापड़ाव क्षेत्र में जंगल में ले जाकर किशोर से...

हल्द्वानी ब्रेकिंग : गोरापड़ाव क्षेत्र में जंगल में ले जाकर किशोर से सामुहिक कुकर्म, पेट में डाला लोहे का सरिया, किशोर की हालत नाजुक, पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी

हल्द्वानी। गोरापड़ाव क्षेत्र के हैड़ा गज्जर— हरिपुर शिवदत्त ग्राम सभा के एक किशोर के साथ जंगल में गैंगरेप का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहीं नहीं आरोप है कि हमलावरों ने उसके प्राइवेट पार्ट में लोहे की रॉड भी डाल दी हालत बिगड़ने पर उसे बेस चिकित्सालय हल्द्वानी में भर्ती कराया गया जहां उसका आपरेशन किया गया। किशोर को अभी तक होश नहीं आया है। इस बीच क्षेत्र के ग्राम प्रधानों को लेकर पीड़ित किशोर के परिजन आज कोताली पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ तहरीर देते हुए कार्रावाई की मांग की। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

मिली जानकारी के अनुसार हरिपुर शिवदत्त में रहने वाले एक 18 वर्षीय किशोर को 28 सितंबर की शाम गांव से चार युवक वाहन में डालकर केंद्रीय वन प्रभाग के हल्द्वानी रेंज के जंगल में ले गए जहां उसके साथ पहले तो मारपीट की गई इसके बाद सबने उसके साथ यौनाचार किया। किशोर के परिजनों का आरोप है कि उसके पेट में लोहे की रॉड भी डाली गई। जिससे उसके पेट के भीतर का हिस्सा जख्मी हो गया। इसके बाद आरोपी किशोर को गाड़ी में डाल कर घर के पास ही डाल कर भाग गए।

? न्यूज़ व्हाट्सएप ग्रुप Click Now ?

रात को किशोर ने अपने परिजनों को कुछ नहीं बताया लेकिन उसकी हालत लगातार खराब होती जा रही थी। शरीर पर जख्मों के निशानों को देखते हुए उसके परिजनों ने समझा कि उसके साथ मारपीट की गई है। इसलिए उन्होंने पहले पुलिस को दी गई तहरीर में मारपीट का जिक्र ही किया था। लेकिन जब किशोर को चिकित्सालय में कराया गया तो चिकित्सकों ने उसके साथ हुई हैवानियत की बात उन्हें बताई।

परिजनों का कहना है कि किशोर के पेट का आपरेशन किया गया है लेकिन उसे अभी तक होश नहीं आया है। इसके बाद आज हरिपुर शिवदत्त के ग्राम प्रधान और प्रधान संगठन के सचिव केश्व पंत ने आसपास की और पंचायतों के प्रधानों को बुलाकर उन्हें पूरे मामले से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि नशे के आदी हो गए युवक इस तरह की हरकतें कर रहे हैं। ग्राम प्रधानों का कहना था कि जब लड़के ही सुरक्षित नहीं हैं तो लड़कियों व महिलाओं के साथ कब ​कोई घटना हो जाए कहा नहीं जा सकता है।

इसके बाद पीड़ित के परिजनों को लेकर कई ग्राम प्रधान कोातवाली हल्द्वानी पहुंचे और पुलिस पर आरोपियों के खिलाफ कार्रावाई करने की मांग की। पुलिस ने उन्हं बताया कि उन्हें मारपीट की तहरीर दी गई थी। अब नई तहरीर में रेप की बात भी सामने आई है इसलिए मुकदमें में कुछ अन्य धाराएं भी जोड़ी जाएगीं। पुलिस ने बताया कि आरोपियों की तलाश तेज कर दी गई है। प्रधानों ने चेतावनी दी है कि यदि कल 10 बजे तक आरोपियों को नहीं पकड़ा गया तो वे कल से कोतवाली के बाहर धरने पर बैठेंगे।

रुद्रपुर ब्रेकिंग : फांसी के फंदे पर झूली नवविवाहिता, मौत

हल्द्वानी : हेमंत साहू समेत कई कांग्रेसी कार्यकर्ता हिरासत में, सीएम का कर रहे थे विरोध

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments