अल्मोड़ा। कुमाऊं विश्वविद्यालय के एसएसजे परिसर अल्मोड़ा में एमएड व बीएड के पाठ्यक्रम का सीबीसीएस के अनुसार नवीनीकरण करने की कवायद शुरू हो गई है। वरिष्ठ शिक्षाविद् प्रो. विजयारानी ढौंढियाल ने शिक्षा संकाय में संकायाध्यक्ष एवं विभागाध्यक्ष का कार्यभार ग्रहण करते ही पहली बैठक में इसके लिए कमेटी बना ली।
प्रो. विजयारानी ढौंढियाल ने संकायाध्यक्ष एवं विभागाध्यक्ष का पदभार ग्रहण कर लिया। इसके साथ ही संकाय में बैठक आयोजित कर उन्होंने बताया कि वर्तमान में बीएड एवं एमएड के पाठ्यक्रम के नवीनीकरण एवं आनलाइन समस्याओं पर परिचर्चा की। गुरूवार को हुईं बैठक में विभागीय समस्याओं पर भी विस्तारपूर्वक चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि एमएड पाठ्यक्रम का सीबीसीएस के अनुसार नवीनीकरण आवश्यक है। इस कार्य के लिए प्रो. एनसी ढौंडियाल की अध्यक्षता में कमेटी बनाई गई। जिसमें प्रो. भीमा मनराल, एसोसिएट प्रो. रिजवाना सिद्धिकी आदि को शामिल किया गया है। यह कमेटी पाठ्यक्रम संसोधन का कार्य देखेगी। बीएड के कोर्स के नवीनीकरण से संबंधित कार्य की जिम्मेदारी असिस्टेंट प्रोफेसर डा. संगीता पवार व डा. ममता असवाल को सौंपी गई। संकाय में अध्ययरत बीएड इंटर्नशिप एवं सामुदायिक कार्यो से संबंधित चर्चा गई। वरिष्ठ प्रो. भीमा मनराल द्वारा इंटर्नशिप से संबंधित महत्वपूर्ण सुझाव दिए। बैठक में डा. भाष्कर चौधरी व गेस्ट शिक्षक डा. देवेंद्र सिंह चम्याल आदि मौजूद रहे।
अल्मोड़ा :एमएड व बीएड कोर्स के नवीनीकरण को बनी कमेटी, प्रो. विजयारानी ने बनी विभागाध्यक्ष
अल्मोड़ा। कुमाऊं विश्वविद्यालय के एसएसजे परिसर अल्मोड़ा में एमएड व बीएड के पाठ्यक्रम का सीबीसीएस के अनुसार नवीनीकरण करने की कवायद शुरू हो गई है।…