AlmoraUttarakhand
अल्मोड़ा : राष्ट्रीय जन सेवा समिति ने 15 अगस्त तक हजार वृक्ष लगाने का लिया संकल्प, वृहद पौधारोपण अभियान
अल्मोड़ा। राष्ट्रीय जन सेवा समिति के पदाधिकारियों की ओर से वृहद पौधारोपण अभियान की शुरूआत कर दी गई है। जिसके तहत 200 चौड़ी पत्ती व फलदार वृक्ष पौध पाताल देवी, शैल, कसार देवी, कोसी आदि क्षेत्रों में लगाए गए। पौधारोपण करने वालो में मुख्य रूप से संस्था की ओर से अध्यक्ष शोभा जोशी, महासचिव प्रकाश रावत शामिल थे। इस मौके पर नरेंद्र चम्याल, शांति पंत, शांति मेहता, दीपा पांडे, हिमांशु आदि भी मौजूद रहे। सभी ने पौधारोपण का संकल्प लिया। तय हुआ कि 15 अगस्त तक राष्ट्रीय जन सेवा समिति की ओर से एक हजार पौधों का रोपण किया जायेगा।