सीएनई रिपोर्टर, चौखुटिया/अल्मोड़ा
अल्मोड़ा जनपद के चौखुटिया में प्रस्तावित हवाई पट्टी क्षेत्र का आज आयुक्त कुमाऊं मण्डल अरविन्द सिंह हयांकी ने स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने हवाई पट्टी के सभी चिन्हित स्थलों पर जाकर जानकारी ली। उन्होंने कहा कि यह हवाई पट्टी हर दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण है और इसके निर्माण से किसी भी ग्रामीण का हित प्रभावित नहीं होने दिया जाएगा।
आयुक्त ने कहा कि चौखुटिया का क्षेत्र ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण के निकट है और सीमान्त क्षेत्र से जुड़ा होने के कारण सैन्य सुरक्षा की दृष्टि से भी महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि हवाई पट्टी बनने के बाद क्षेत्र में रोजगार के नये अवसर पैदा होंगे और लोगों के जीवन स्तर में बदलाव आयेगा। आयुक्त ने प्रभावित होने वाले लोगों की भूमि व मकानों की जानकारी भी ली। उन्होंने कहा कि प्रभावित होने वाले लोगों के पुर्नवास, रोजगार, भूमि के मुआवजे का पूरा ध्यान रखा जायेगा और किसी भी हित प्रभावित नहीं होने दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि यहां पर जो भी कार्य होगा, उसके लिए जनता को विश्वास में लिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि चौखुटिया में हवाई पट्टी बन जाने से चीन सीमा के नजदीक होने के कारण सेना को भी इससे सुविधा होगी। उन्होंने कहा कि यह राष्ट्रहित की परियोजना है। एयरफोर्स की तकनीकी टीम द्वारा भी इस क्षेत्र को चिन्हित किया गया है। इस दौरान क्षेत्र के ग्रामीणों ने अपनी भूमि कटने समेत अन्य समस्याओं को लेकर आयुक्त को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने आश्वस्त किया कि सरकार द्वारा उनकी मांगों पर विशेष ध्यान दिया जायेगा। निरीक्षण में मुख्य विकास अधिकारी नवनीत पाण्डे, उप जिलाधिकारी द्वाराहाट आरके सिंह, तहसीलदार एससी बर्थवाल, अधिशासी अभियन्ता लोनिवि सुरेश कुमार, एमसी पंत, विजय पाल सिंह, राजस्व उपनिरीक्षक ईश्वर सिंह रौतेला, अंकित बड़ौनी सहित अन्य विभागों के अधिकारी व स्थानीय लोग उपस्थित थे।