मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, मार्चपास्ट निकाला
सोमेश्वर: अल्मोड़ा जिले के ताकुला ब्लाक की दो दिवसीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आज रंगारंग आगाज हुआ। इस मौके पर एनसीसी के कैडेट्स समेत छात्र—छात्राओं ने मार्च पास्ट निकाला और अतिथियों ने सलामी ली। छात्र—छात्राओं ने मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। सोमेश्वर के मां उत्तराखंड स्टेडियम में इस ब्लाक स्तरीय प्रतियोगिता का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि भाजपा मण्डल अध्यक्ष अंजलि जोशी ने किया।
खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए मुख्य अतिथि अंजलि जोशी ने कहा कि ब्लाक स्तरीय चैंपियनशिप ही खेल के क्षेत्र में छोटे मैदान से अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त करने की सीढ़ी है। अन्य वक्ताओं ने कहा कि छात्र—छात्राओं से जिला व ब्लाक स्तर की खेल प्रतियोगिताओं से राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचने की राह मिलती है। इस मौके पर तहसीलदार खुशबू पाण्डेय, थानाध्यक्ष कश्मीर सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी विजय कुमार, संयोजक प्रधानाचार्य पीताम्बर पाण्डेय, सह संयोजक पूनम प्रमुख रुप से मौजूद रहे। प्रतियोगिता में बच्चे बड़ी उत्सुकता से हिस्सा ले रहे हैं। बालकों की सौ मीटर की दौड़ में महात्मा गांधी स्मारक चनौदा के गोलू कुमार, जीआईसी सोमेश्वर के करन भंडारी व राइंका सलौंज के रोहित भोजक ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम में नरेंद्र मोहन नयाल, चन्दन बिष्ट, पंकज बजेली, चन्दन बोरा, ललित मोहन मेहरा, गिरीश चन्द्र आर्य, मिथिलेश सैनी, सुरेंद्र रावत, ललित तिवारी, ब्लॉक खेल समन्वयक कविता जोशी, वीरेंद्र नेगी, वीरेंद्र बिष्ट, मदन सिंह बिष्ट, कविता रानी, नंदन राम आर्य, कविता कांडपाल, शंकर नाथ, रीना भाकुनी, लक्ष्मी खुल्बे, परिणिता आर्य, मनीषा, मीता खन्ना, बीना पाठक, नीमा बिष्ट, वीरेंद्र सिंह सिजवाली, मदन मोहन सनवाल, निशा जोशी, सुरेश चन्द्र पांडेय आदि अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन हुकुम सिंह पल्याल, ललित भाकुनी व वीरेन्द्र सिजवाली ने संयुक्त रुप से किया।