हल्द्वानी वालों को गुस्सा बहुत आता है ! दो कारों की भिड़ंत, मामला पहुंचा कोतवाली

सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी
कुमाऊं की व्यापारिक राजधानी नाम से विख्यात हल्द्वानी में इन दिनों ‘रोड रेज’ की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। सड़क पर वाहन की जरा सी अन्य वाहन से टक्कर होने पर लोग मरने—मारने पर उतारू हो जाते हैं। ऐसी ही एक घटना में दो कार चालकों के बीच उत्पन्न हुआ विवाद कोतवाली आ पहुंचा।
दरअसल, दो वाहन चालकों ने एक-दूसरे पर वाहन में टक्कर मारने व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। पुलिस को सौंपी तहरीर में बिन्दुखत्ता निवासी गंगा सिंह मेहता ने कहा है कि वह बीते दिवस कार संख्या यूके 04 एडी- 1176 से काठगोदाम से अपने घर की तरफ जा रहा था कि तभी नैनीताल बैंक के सामने लगे रेड लाईट में पीछे से आ रही कार संख्या यूके 04 जेड-4860 ने टक्कर मार दी, जिससे उसके बच्चों को हल्की चोटें आ गई और वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। News WhatsApp Group Join Click Now
बस हादसा, अपडेट : खाई में गिरी बारात की बस, दूल्हे की बुआ—भाई समेत 03 की दर्दनाक मौत
आरोप है कि इसके बाद उक्त वाहन के चालक ने उसके साथ गाली गलौज की और जान से मारने की धमकी दी, जबकि दूसरी तहरीर कार संख्या यूके 04 जेड-4860 के चालक पंकज बजेठा मल्ला पचौनिया, चोरगलिया की ओर से सौंपी गई है। उसने भी कार संख्या यूके 04 एडी- 1176 के चालक पर गाली गलौज व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
इस मामले का चिंतनीय पहलू यह है कि यह सिर्फ दो कार चालकों के आपसी विवाद का मामला नहीं, बल्कि हल्द्वानी शहर में बदहाल हो चुकी यातायात व्यवस्था की ओर भी इंगित करता है। अकसर व्यस्त चौराहों पर अनियंत्रित यातायात एक समस्या बन चुका है। लोग यातायात नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। आवश्यकता है व्यस्त मार्गों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती हो और नियमों की अनदेखी करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाये।
हल्द्वानी में शुरू हुई कोरोना से जंग, कल बंद रहेगी बाजार, 8 नए कंटेनमेंट जोन